TRENDING TAGS :
IND vs PAK Asia Cup: भारत-पाक मैच के बाद BHU में दो हॉस्टल के छात्रों में मारपीट, छह घायल
IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद बीएचयू परिसर में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।
लखनऊ: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद बीएचयू परिसर में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बिरला हॉस्टल और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई इस मारपीट के दौरान पथराव भी हुआ। मारपीट और पथराव में आधा दर्जन छात्रों के घायल होने की खबर है। सुपर फोर के इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी हुई थीं और इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराया।
जानकारों के मुताबिक भारत की हार के बाद दो छात्रावासों के छात्रों के बीच भारतीय खिलाड़ियों के समर्थन और उनके प्रति नाराजगी को लेकर बहस हो गई। बाद में विवाद इतना बढ़ा कि बिड़ला और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हो गई।
बिड़ला और एलबीएस के छात्र भिड़े
बीएचयू परिसर में काफी दिनों से शांति चल रही थी मगर दो छात्रावासों के छात्रों के बीच हुई इस भिड़ंत के बाद एक बार फिर माहैल गरमा गया है। यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद रात करीब बारह बजे की बताई जा रही है।
बिड़ला हॉस्टल के पास हुई इस घटना के समय छात्रावास से जुड़ा कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जानकारों का कहना है कि भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद मारपीट की यह घटना हुई।
धरने पर बैठे एलबीएस के छात्र
दो हॉस्टल के छात्रों में मारपीट की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी भेलूपुर समेत तीन थानों की फोर्स विश्वविद्यालय पहुंच गई। छात्रों को समझाने बुझाने के लिए चीज प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मारपीट और पथराव की इस घटना के बाद एलबीएस हॉस्टल के छात्रों ने धरना शुरू कर दिया।
चीफ प्रॉक्टर के समझाने के बावजूद छात्रों ने इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर धरना खत्म करने से इनकार कर दिया। एलबीएस हॉस्टल के छात्रों का आरोप था कि परिसर में बाहरी छात्रों ने आकर मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया।
पाकिस्तान ने भारत को हराया
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 51 गेंदों पर 71 रन बनाए जबकि नवाज ने 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। एक समय मैच पर भारत की पकड़ काफी मजबूत दिख रही थी मगर नाजुक मौके पर की गई गलतियों के कारण भारत यह मैच हार गया।