×

IND vs SA 1st ODI: मैच को लेकर आज सुबह से कल सुबह तक इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

Lucknow Traffic Today: कानपुर नगर से लखनऊ जाने वाले सभी भारी वाहन को बदरका चौराहा व मरहला चौराहे से बैराज सफीपुर परियर होकर हरदोई जाएंगे।

Naman Mishra
Published on: 6 Oct 2022 7:47 AM IST
IND vs SA 1st ODI
X

मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन (photo: social media )

IND vs SA 1st ODI: भारतरत्न श्रीअटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच को लेकर गुरुवार सुबह छह बजे से लेकर शुक्रवार सुबह नौ बजे तक सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मार्गो पर रूट डायवर्जन किया गया है।

यातायात प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि यातायात व्यवस्था संबंधी रूट डायवर्जन किया गया है। कानपुर नगर से लखनऊ जाने वाले सभी भारी वाहन को बदरका चौराहा व मरहला चौराहे से बैराज सफीपुर परियर होकर हरदोई जाएंगे। रायबरेली, सुल्तानपुर व बाराबंकी जाने वाले सभी भारी वाहन आजाद मार्ग बदरका चौराहे से अचलगंज होकर लालगंज रायबरेली जाएंगे। लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन को गगनखेड़ा चौराहा से अचलगंज की ओर तथा लखनऊ बाईपास से सफीपुर व पुरवा मोड़ से पुरवा मौरावां की तरफ और अजगैन थाना गेट चौराहे से हसनगंज की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।

असोहा थाना से कालूखेड़ा से लखनऊ कानपुर हाईवे पर कोई भी भारी वाहन आने नहीं दिया जाएगा। मौरावा कोतवाली से पुरवा रायबरेली से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। हरदोई व बांगरमऊ होकर उन्नाव की तरफ आने वाले भारी वाहनों को कस्बा बांगरमऊ तिराहा से लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बांगरमऊ से लखनऊ की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों को मियागंज चौराहा थाना आसीवन से चकलवंशी परियर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story