×

बूढ़े बाबू के मेले में जमकर हुआ अश्लील डांस, कार्रवाई के बजाए डांस देखती रही पुलिस

By
Published on: 30 Jan 2017 10:03 AM IST
बूढ़े बाबू के मेले में जमकर हुआ अश्लील डांस, कार्रवाई के बजाए डांस देखती रही पुलिस
X

sambhal

संभल: प्रदेश में नियम-कानून की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। तभी आस्था के नाम पर हो रहे अश्लील डांस को भी रोकने की कोशिश नहीं की जा रही है। बूढ़े बाबू के मेले में दिन भर बार बालाएं डांस करती रहीं। उन्हें देखने के लिए जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी। हैरानी इस बात की है कि वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी भी मेले में तैनात थे और अश्लील डांस देख रह थे। किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की। असमोली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर यह डांस हो रहा था।

आगे की स्लाइड में देखिए मेले में हुए इस डांस की और भी तस्वीरें...

sambhal

संभल जिले असमोली गांव में बूढ़े बाबा का मेला लगता है। यह मेला आस्था का बड़ा केंद्र है। जहां लोग काफी उम्मीद से बूढ़े बाबू पर पूजा कर स्नान करते हैं। मान्यता है कि बूढ़े बाबू के तालाब में नहाने से दाग, धब्बे व अन्य चोट के निशान खत्म हो जाते हैं। जिले भर से लोग काफी आस्था के साथ पहुचते हैं। रविवार को बूढ़े बाबा के मेले का आयोजन हुआ। जहां पर बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ। असमोली थाने से लगभग 200 मीटर दूर ये अशील डांस चल रहा था। मेले में काफी पुलिस फ़ोर्स की तैनात था, लेकिन अश्लील डांस पर रोक लगाने के बजाए चुपचाप खड़ी रही। पुलिस वालों के सामने अश्लील डांस बड़े धूमधाम से होता रहा।

आगे की स्लाइड में देखिए मेले में हुए इस डांस की और भी तस्वीरें

sambhal



Next Story