×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Independence Day in Lucknow: समर्पण इंस्टीट्यूट में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वाधीनता दिवस सप्ताह का हुआ समापन

Independence Day in Lucknow: देवा रोड स्थित समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिग एवं पैरामेडिकल साइंसेज में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया, जिसके अंतर्गत जन जागरण के लिए प्रभात फेरी निकाली गई।

Shashwat Mishra
Published on: 15 Aug 2022 4:02 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

 समर्पण इंस्टीट्यूट में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं स्वाधीनता दिवस सप्ताह का हुआ समापन 

Independence Day in Lucknow: देवा रोड स्थित समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिग एवं पैरामेडिकल साइंसेज (Samarpan Institute of Nursing and Paramedical Sciences) में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Har Ghar Tiranga Program) मनाया गया, जिसके अंतर्गत जन जागरण के लिए प्रभात फेरी निकाली गई एवं सभी छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को ध्वज वितरण कर उसे अपने घरों पर फहराने का अनुरोध किया गया।

11 अगस्त से शुरू हुए स्वाधीनता दिवस सप्ताह (independence day week) के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नर्सिंग एवं फार्मेंसी के छात्र-छात्राओं के लिए लघुनाटिका, क्विज एवं संभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।


स्वाधीनता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण रखें: चेयरमैन

स्वतंत्रता दिवस (independence day ) के अवसर पर समर्पण ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.एस. दुबे (Samarpan Group Chairman Dr. R.S. Dubey) ने ध्वजारोहण कर सभी का आवाहन किया कि वे स्वाधीनता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण रखें। वहीं, निदेशक डॉ. वीपी तिवारी (Director Dr. VP Tiwari) ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम (Indian freedom Sangraam) के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र-छात्राओं को इसकी क्रमवार विस्तृत जानकारी दी।


विद्यार्थियों ने स्वाधीनता संग्राम को समर्पित कई मनमोहक रंगारंग दी प्रस्तुतियां

प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शुक्ला (Principal Dr. Deepti Shukla) के निर्देशन में नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्वाधीनता संग्राम को समर्पित कई मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अंत में प्रथम समर्पण पुरस्कारों की घोषणा की गयी। डॉ. दीप्ति शुक्ला को समर्पण अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड रिसर्च (Samarpan Award of Excellence in Education & Research) और दीपक सिंह को समर्पण आउटस्टैंडिंग एम्प्लॉयी अवॉर्ड (Samarpan Outstanding Employee Award) से नवाजा गया। विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story