TRENDING TAGS :
स्वतंत्रता दिवस पर आपके परिवार को मिल रहा है ये तोहफा
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर झंडारोहण के बाद आपको खाली समय घर पर बिताने की जरूरत नहीं है। सरकार आपको दे रही है मनोरंजन का भरपूर मौका वह भी पूरे परिवार के साथ। तो मौका न छोड़ें हो जाइए फैमिली के साथ तैयार।
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर झंडारोहण के बाद आपको खाली समय घर पर बिताने की जरूरत नहीं है। सरकार आपको दे रही है मनोरंजन का भरपूर मौका वह भी पूरे परिवार के साथ। तो मौका न छोड़ें हो जाइए फैमिली के साथ तैयार। देखिये उरि द सर्जिकल स्ट्राइक मुफ्त में।
उरि द सर्जिकल स्ट्राइक
राजधानी के सभी मल्टीप्लेक्सों में फिल्म 'उरि-द सर्जिकल स्ट्राइक' का निःशुल्क दिखाने का फैसला लिया गया है।
आप आज के दिन छुट्टी के माहौल में मल्टीपलेक्स और देश भक्ति की फिल्म देखकर दोनों का मजा ले सकते हैं,
लेकिन बच्चों को पॉपकॉर्न दिलाने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के दाम आपको चुकाने पड़ेंगे।
फिल्म को देखने के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट कौशलराज शर्मा ने लखनऊ के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर देशभक्ति फिल्म को नि:शुल्क देखने का अवसर दिया है।
इसके लिए निम्न मल्टी प्लेक्सों को चयनित किया गया है
वेव मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर प्रदर्शन प्रारम्भ होने का समय-10ः30 आडी संख्या-3 में सीट क्षमता-228
और सिनेपोलिस वनअवध सेन्टर गोमतीनगर प्रातः 11ः30 बजे आडी संख्या-5 में सीट क्षमता-153
इसके अलावा सिनेपोलिस फन रिपब्लिक गोमतीनगर अपराह्न- 01ः05 बजे आडी संख्या-3 में सीट क्षमता-217 तथा
पीवीआर सहारागंज प्रातः-11ः00 बजे आडी संख्या-4 में सीट क्षमता-210 है।
पीवीआर सिंगापुर माॅल गोमतीनगर प्रातः-12ः00 बजे आडी संख्या-2 में सीट क्षमता-194,
पीवीआर फिनिक्स आलमबाग प्रातः-11ः15 बजे आडी संख्या-5 में सीट क्षमता-124,
आईनाक्स मल्टीप्लेक्स रिवर साइड माॅल गोमतीनगर प्रातः-10ः30 बजे आडी संख्या-4 में सीट क्षमता-123,
आईनाक्स मल्टीप्लेक्स गार्डेन गलेरिया माल तेलीबाग प्रातः-10ः30 बजे आडी संख्या-1 में सीट क्षमता-144,
एसआरएस मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर प्रातः-10ः30 बजे आडी संख्या-3 में सीट क्षमता-225,
कृष्णा कार्निवाल आलमबाग प्रातः-10ः30 बजे आडी संख्या-2 में शीट क्षमता-144, प्रमुख रुप से शामिल हैं।
आरक्षण का आनंद भी लें
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा है कि जनसामान्य को वितरित किये जाने वाले टिकटों से कोई शुल्क वसूल नहीं किया जायेगा।
अधिकांश मल्टीप्लेक्सों में सीनियर सिटीजन, स्कूली बच्चों एवं जन सामान्य के लिए स्थान आरक्षित 30 प्रतिशत सीनियर सिटीजन,
30 प्रतिशत स्कूली बच्चों, 30 प्रतिशत जन-सामान्य एवं 10 प्रतिशत दिव्यांग के लिए आरक्षित भी किया गया है।
इसके अलावा किसी प्रकार की कठनाई होने या अतिरिक्त जानकारी के लिए उपायुक्त वाणिज्य कर (मक) आनन्द तिवारी से उनके मोबाइल नम्बर 9454011000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Next Story