TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ, RPF के जवानों ने दी बैंड प्रस्‍तुति

Jhansi News: आज से एक सप्‍ताह का इवेंट "आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन" का शुभ आरम्‍भ हुआ है। इस आयोजन के लिए पूरे भारतीय रेल में 75 स्‍टेशन्‍स नामित किये गये हैं।

B.K Kushwaha
Published on: 18 July 2022 11:03 PM IST
Independence train and station weekly program started in Jhansi, RPF jawans gave band presentation
X

झांसी: आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ

Jhansi News: आज से एक सप्‍ताह का इवेंट "आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन" का शुभ आरम्‍भ हुआ है। पूरे भारतीय रेल में 75 स्‍टेशन्‍स नामित किये गये हैं, जहां पर 18 से 23 जुलाई 2022 तक विभिन्‍न आयोजन किये जायेंगे। उत्‍तर मध्‍य रेलवे, झाँसी मंडल का वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी भी इन 75 स्‍टेशन्‍स में शामिल हैं। उत्‍सव का शुभारम्‍भ आज नई दिल्‍ली में चेयरमैन एवं कार्यकारी अध्‍यक्ष रेलवे बोर्ड वी.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा प्रयागराज जं. पर आयोजन का उद्घाटन किया। वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी स्‍टेशन (Veerangana Laxmibai Jhansi Station) पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा उपस्थित 06 स्वतंत्रता सेनानी के परिवार जनों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।

उपस्थित स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों में श्रीमती राधारानी रिछारिया (स्वतंत्रता सैनानी), राम प्रकाश अग्रवाल (स्वतंत्रता सेनानी), अरुण कुमार हिंगवासिया (स्वतंत्रता सेनानी), मुकेश सक्सेना (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी), गिरिजा शंकर राय (स्वतंत्रता सेनानी), पं रामप्रकाश पाठक (स्वतंत्रता सेनानी) रहे। इन आयोजन के तहत स्‍टेशन को सजाया जा रहा है, आकर्षक लाइटिंग की जा रही है, डिजिटल स्‍क्रीन्‍स लगाई गई है।

स्‍टेशनों से जुड़े महापुरुषों एवं घटनाओं का उल्‍लेख

स्‍टेशनों से जुड़े महापरुषों एवं घटनाओं का उल्‍लेख किया जा रहा है। पोस्‍टरों, बैनर्स, स्टैंडी, ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग्‍स के माध्‍यम से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा और विभिन्‍न आयोजनों जैसे नुक्‍कड़ नाटक, देश भक्ति गीत, काव्‍य पाठआदि से अपने देश के गौरव में इतिहास को श्रद्धांजलि दी जायेगी।

इसी क्रम में स्‍वाधीनता संग्रामियों के परिजनों से संपर्क कर उन्‍हें सम्‍मानित भी किया जायेगा। स्‍टेशन पर एक सेल्‍फी प्‍वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहरवासी अपनी सेल्‍फी ले के आजादी के अमृत महोत्‍सव की स्‍मृतियों को अपने साथ संजो सकते हैं। 23 जुलाई 2022 को इसका समापन केन्‍द्रीकृत समापन समारोह होगा।

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दी बैंड प्रस्‍तुति

इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों द्वारा आज़ादी से सम्बंधित सेनानियों के संस्मरणों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद देश भक्ति गीतों की प्रस्‍तुती सांस्‍कृतिक कलाकारों द्वारा दी गई। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बैंड प्रस्‍तुती दी। कार्यक्रम का समापन वरिष्‍ठ मण्‍डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन से हुआ। संचालन प्रदीप सुडेले मुख्य प्रचार निरीक्षक ने किया। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक मिश्र सहित मण्‍डल के अन्‍य अधिकारीगण मौजूद रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story