×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO : देश में एक महीने पहले दीवाली, ढोल-नंगाड़ों के संग मनाई जा रहीं खुशियां

By
Published on: 29 Sept 2016 6:38 PM IST
VIDEO : देश में एक महीने पहले दीवाली, ढोल-नंगाड़ों के संग मनाई जा रहीं खुशियां
X

celebration जश्न मनाते युवक

लखनऊ: पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर भारतीय जवानों ने 35 अातंकी समेत उनके 7 ठिकानों को नेस्‍तानबूत कर दिया। सेना की इस कार्रवाई की खबर सामने आते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। हर जगह दीवाली जैसा माहौल दिख रहा है ।

हालांकि इस त्योहार में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है। ढोल-नंगाड़ों के साथ जगह-जगह पटाके फोड़े जा रहे है। पूरा देश सेलीब्रेशन मना रहा है। कुछ लोग पीएम मोदी के जयकारे लगा रहे हैं। सेना की कार्रवाई से खुश लोग मिठाईयां बांट रहे हैं।

यह भी पढ़ें... PoK में एक्शन पर विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा-“PAK को सबक सिखाना जरूरी था”

उरी हमले के बाद देश में था गुस्‍सा

-दस दिन पहले उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला होने के बाद से ही लोगों में काफी गुस्सा था।

-देश की जनता सेना को कार्रवाई की खुली छूट देने की मांग कर रही थी।

-केंद्र सरकार पर भी इसके लिए दबाब बढ़ गया था।

-बुधवार की देर रात 12.30 से शुरू हुई सर्जिकल आॅपरेशन की कार्रवाई तड़के 4.30 पर खत्म हुई। सीडीएमओ रणवीर सिंह ने -जैसे ही मीडिया को सफल सर्जिकल अटैक की जानकारी दी, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें... मोदी ने पूरा किया वादा, घर में घुसकर लिया उरी अटैक का बदला, बौखला गया PAK

देश में दीवाली सा माहौल

-भारतीयों को महसूस हुआ कि जैसे उरी का बदला पूरा हो गया।

-लोग खुशियां मनाते सड़कों पर आ गए और पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई।

-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता ओर राजधानी लखनऊ समेत पूरे देश में पटाखों की आवाज गूंजने लगी । ऐसा लगा जैसे दीवाली आ गई है।

-अब तक जो लोग केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे ,उनके सुर देखते देखते बदल गए ।

-आलोचना के स्वर शाबासी में बदल गए। पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थक ये कहने लगे कि इसे कहते हैं 56 ईंच का सीना।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें कहां-कहां हो रहा सेलिब्रेशन...

यूपी के मुरादाबाद में हो रहा जश्‍न

-पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए हमले से देश भर में ख़ुशी का माहौल है।

-विहिप के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की है।

-पाकिस्तान के झंडे में आग लगाई गई है।

-मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का इजहार किया।

-कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए ख़ुशी का इजहार किया।

-बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से नरेंद्र मोदी ने काम किया है वह तारीफ के काबिल है।

-मोदी जी ने हमारे मारे गए जवानों का बदला लिया है।

फिरोजाबाद में जश्न

-फिरोजाबाद में आतिशबाजी व पटाखे जलाकर जश्न मनाया जा रहा है।

-लोग पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

-शहर में दिवाली जैसा माहौल है लोगों ने इसे केंद्र सरकार की जीत तथा उरी हमले का करारा जबाब बताया है।

आगे की स्‍लाइड्स में लगी फोटोज और वीडियो में देखिए देश के कोने-कोने में कैसे हो रहा सेलिब्रेशन...

happy-lucknow-04

happy-lucknow-05

happy-lucknow-03

happy-lucknow-01

happy-lucknow

happy-indians-06

india

happy-indians-03

happy-indians-04

happy-indians-02

happy-indians-01

आगे की स्लाइड में देखिए VIDEO

यह भी देखिए #SurgicalStrike : भारतीय सेना को हर इंडियन का सैल्यूट, सोशल मीडिया में गूंजा JAI HO !



\

Next Story