TRENDING TAGS :
भारत नेपाल के मैत्री संबंधों का केंद्र है शक्तिपीठ देवीपाटन- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ अपने गुरु महंत महेंद्र नाथ की 18वीं पुण्यतिथि मे शामिल होने के लिए बलरामपुर पहुंचे। 51 शक्तिपीठों में श्रेष्ठ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में योगी ने शिरकत की।
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ अपने गुरु महंत महेंद्र नाथ की 18वीं पुण्यतिथि मे शामिल होने के लिए बलरामपुर पहुंचे। 51 शक्तिपीठों में श्रेष्ठ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में योगी ने शिरकत की। कार्यक्रम में देवीपाटन महंत मिथलेशदास सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साधु संत सहित नेपाल सांसद अभिषेक प्रताप शाह भी पुण्यतिथी मे शामिल हुए।
ये भी देखें : महज आपराधिक मुकदमा दर्ज होना पासपोर्ट रोके जाने का आधार नहीं
अपने तूफानी दो दिवसीय दौरे पर निकले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का उड़न खटोला तुलसीपुर के भावनियापुर में उतरा। यहां शक्तिपीठ देवीपाटन में आयोजित महेंद्र नाथ की 18वीं पुण्यतिथि में योगी ने शिरकत की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और नेपाल का संबंध मधुर है जिसमे शक्तिपीठ देवीपाटन की अहम भूमिका है। यहां पर आने वाले पड़ोसी राष्ट्र के लोगों से जैसा व्यवहार हम करते है हमारी छवि उनके मस्तिष्क में उसी प्रकार बनती है। यदि हम उनके साथ गलत व्यवहार करते है या उनका शोषण करते है तो हमारी छवि न सिर्फ समाज अपितु पूरे देश मे खराब होती है।
ये भी देखें : 5 हजार हर्जाना के साथ आयोग के खिलाफ याचिका खारिज
योगी आदित्यनाथ आज रात देवीपाटन मंदिर में ही विश्राम करेंगे और शुक्रवार सुबह भावनियापुर स्थित आदि शक्ति मां पटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रावास का शिलान्यास करेंगे और नवाबगंज गोंडा के लिए वायु मार्ग से रवाना हो जाएंगे।