×

IND vs NZ 2nd T20: इकाना में कल भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा T-20 मुकाबला, टिकट खरीदने उमड़ी भीड़

IND vs NZ 2nd T20 Match: इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी- 20 मैच होने जा रहा है। टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है।

aman
Written By aman
Published on: 28 Jan 2023 12:37 PM GMT (Updated on: 28 Jan 2023 12:39 PM GMT)
IND vs NZ 2nd T20 Match
X

इकाना स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने उमड़ी भीड़ (Photo: Ashutosh Tripathi)




IND vs NZ 2nd T20 Match: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium) में रविवार (29 जनवरी) को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2023) के बीच टी-20 क्रिकेट मैच होने जा रहा है। जीके लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन बिक्री और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जारी है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के टिकट के लिए शनिवार को इकाना स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ी।

इकाना स्टेडियम में कल यानी 29 जनवरी को टीम इंडिया पहली बार न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इकाना स्टेडियम की क्षमता करीब 55 हजार दर्शकों की है। उम्मीद जतायी जा रही है कि रविवार के मैच में इकाना का दर्शक दीर्घा खचाखच भरा देखने को मिल सकता है।

Photo: Ashutosh Tripathi, Newstrack

टिकट पर क्या कहा UPCA ने?

इससे पहले, यूपीसीए (Uttar Pradesh Cricket Association) के अधिकारियों ने बताया था, कि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिये ही सभी टिकटों की बिक्री नहीं होगी। बल्कि, ऑफलाइन बिक्री के लिए काउंटर भी खोले जाएंगे। UPCA ने बताया इस बार भी टिकट पर बारकोड रहेगा। ऐसे में किसी प्रकार के छेड़छाड़ व धोखाधड़ी नहीं की जा सकती है। अगर, कोई ऐसा करता है तो उसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Photo: Ashutosh Tripathi, Newstrack

इस ब्लॉक की टिकट सबसे सस्ती

आपको बता दें, मास्टर कार्ड सीरीज (Mastercard Series) के इस दूसरे डे-नाइट मैच के टिकट पेटीएम (Paytm) पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। सबसे सस्ते टिकट ईस्ट अपर ब्लॉक-4 और वेस्ट अपर ब्लॉक-10 के हैं। जहां महज 499 रुपए खर्च कर आप टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, साउथ कॉरपोरेट बॉक्स (South Corporate Box) में बैठकर मैच देखने के लिए आपको 20 हजार रुपए का टिकट खरीदना होगा।

ND vs NZ 2nd T20 Match: स्टैंड टिकट की कीमत

- ईस्ट अपर ब्लॉक-4, वेस्ट अपर ब्लॉक- 10 टिकट की कीमत 499 रुपए

- ईस्ट अपर ब्लॉक-3 और 8- टिकट कीमत 1,200 रुपए

- ईस्ट अपर ब्लॉक-5 व 2, वेस्ट अपर ब्लॉक- कीमत 51,500 रुपए

- ईस्ट अपर ब्लॉक-1, 3, 4, 5 - टिकट की कीमत 2,300

- वेस्ट लोअर ब्लॉक- 7 व 9, वेस्ट अपर ब्लॉक- 11 टिकट की दर 2,300 रुपए

- ईस्ट लोअर ब्लॉक- 2 और वेस्ट अपर ब्लॉक- टिकट की कीमत 2,900 रुपए

- ईस्ट लोअर ब्लॉक-1 व 11- टिकट कीमत 3,900 रुपए

- नॉर्थ प्रेजिडेंशियल गैलरी-सेंट्रल टिकट कीमत 4,000 रुपए

- नॉर्थ प्रेजिडेंशियल गैलरी-बी के टिकट की प्राइस 4,000 रुपए

-नॉर्थ प्रेजिडेंशियल गैलरी-ए टिकट कीमत 4,000 रुपए

- साउथ प्रेजिडेंशियल गैलरी के टिकट की कीमत 5,000 रुपए

- नॉर्थ प्लेटिनम लॉन-1 व 2 के टिकट की कीमत 8,000 रुपए

- साउथ डायरेक्टर लॉन-1 व 2 के टिकट की कीमत 12,500 रुपए

- नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स, नॉर्थ लाउंज टिकट कीमत 18,000 रुपए

- साउथ कॉरपोरेट बॉक्स में टिकट कीमत 20,000 रुपए

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story