×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में मन रही दीवाली, शहीदों के परिजनों जाहिर की खुशी

सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। लोगों ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि है भारत की ये कार्यवाही रुकनी नहीं चाहिए।

Shivakant Shukla
Published on: 26 Feb 2019 12:32 PM IST
एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में मन रही दीवाली, शहीदों के परिजनों जाहिर की खुशी
X

मुरादाबाद: पुलवामा की घटना के बाद देर रात भारतीय वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट करने से देश भर के लोगों में खुशी है। इस हमले के बाद से देश भर में जश्न का माहौल है। कहीं लोग मिठाई बांट रहे हैं तो कहीं ढ़ोल नगाडे के साथ भारत माता के जय के नारे लगा रहे हैं।

सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जता रहे है। भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से मुरादाबाद के लोगों में भी खासी खुशी नजर आई यहां के लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। साथ ही अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि है भारत की ये कार्यवाही रुकनी नहीं चाहिए।

गोरखपुर में भी लोगों ने किया खुशी का इजहार

गोरखपुर में आज चेतना तिराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जम कर जश्न मनाया, और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर किया ख़ुशी का किया इजहार, और पकिस्तान के मुर्दाबाद के लगाये नारे।

पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाही में भारत के वायु सेना ने आज बड़ी ही बहादुरी के साथ पीओके के अंदर घुस कर आतंकी संगठनों के ठिकानों को निस्तेनाबूत कर दिया और तकरीबन 300 के आस पास आतंकियों को मार गिराया, जिसकी जानकारी मिलते ही पुरे देश में ख़ुशी का लहर दौड गया तो लोग ख़ुशी से झुमने लगे, कुछ एसा ही नजारा गोरखपुर में देखने को मिला, जहा चेतना तिराहे पर बजरंग दल और आम लोग मिलकर पटाखे फोड़ कर अनार जला कर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इस पल का जश्न मनाया, और ख़ुशी का इजहार किया, और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया, साथ ही पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बात कही।

बजरंगदल के कार्यकर्ता दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा भारत सरकार और हमारे देश के बहादुर जवानों ने पुलवामा का बदला ले लिया।हमे आज इतनी खुशी हो रही है कि हम इस खुशी का इज़हार यहाँ कर रहे है।हम चाहते है कि पाकिस्तान पूरी तरह से तबाह हो जाये। जिससे पूरे देश मे लोग अमन चैन से जिएंगे।

गोरखपुर में जिस तरह से जश्न का माहौल है, उसे देख कर और उनकी ख़ुशी को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा, की जिस भरोसे से देश की जनता सरकार को टकटकी लगाये देख रही थी, उस भरोसे पर सरकार पूरी तरह से खरा उतरा है, और जिस तरह से सरकार ने पाकिस्तान को जवाब दिया है, उससे आज पूरा देश सरकार को धन्यवाद दे रहा है

हमले से देवरिया में शहीद के परिवार को मिला इस शुकून

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के भटनी क्षेत्र का छपिया जयदेव जहा के रहने वाले विजय कुमार मौर्य पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए । इस हमले में 40 सैनिक शहीद हुए थे। इसके बाद लगातार लोग पाकिस्तान पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। आज जैसे ही लोगो को मालूम चला कि भारतीय वायुसेना द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके बाद शहीद परिवार में खुशी का माहौल है। उनका कहना था कि कार्यवाही से हम संतुष्ट है, और कार्यवाही होनी चाहिए ताकि आतंकवाद खत्म हो जाय।

शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी का कहना है कि आज जब हमने सुबह यह खबर सुनी तो मेरे दिल को सुकून पहुंचा हम चाहते हैं कि हमारी सेना और भी बड़ी कार्यवाही करें और ऐसे नापाक लोगों को साफ करें। हम सेना को बहुत बधाई देते हैं।

इस कार्यवाही से थोड़ा सकून जरूर मिला है: शहीद के पिता

वहीं शहीद के पिता रामायण मौर्य का कहना था कि इस कार्यवाही से थोड़ा सकून जरूर मिला है। हम चाहते है।इससे बड़ी कार्यवाही हो जिससे पाकिस्तान में त्राहि त्राहि मच जाए। शहीद के बड़े भाई अशोक कुमार ने कहा कि हम सरकार और भारतीय वायु सेना के फैसले से काफी संतुष्ट हैं। हमें आज काफी तसल्ली मिली और इस कार्यवाही से खुशी भी हो रही है।

बहराइच में दिखा उत्साह, भारतीय सेना की तारीफ में जुटे लोग

यहां के गजाधरपुर स्थित एक होटल पर पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई को चाय के साथ चर्चा में लोग मशगूल दिखे। समाजसेवी हेम सिंह चैहान ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पीओके में आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कैंप पर एक हजार किलो का बम गिराकर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए हैं। आज पीएम ने 56 की जगह 58 इंच का सीना साबित कर दिया।

शिक्षक शिवकुमार चौधरी ने कहा कि पूरा देश सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जबाबी कार्रवाई कर सेना ने अपने पराक्रम का अदभुत उदाहरण पेश किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। भाजपा बूथ अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि पीएम ने जो कहा वह कर दिखाया। आतंकी देश को उसी की भाषा में जबाब देना जरूरी हो गया था।

युवा वेद प्रकाश पाठक ने कहा जवानों पर हमले से पूरा देश आक्रोशित था। जिसके चलते जगह जगह प्रदर्शन कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आज उस हमले का बदला लेकर लोगों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। सुखेदव गुप्ता, बब्बू पाठक, महेंश, रामनरेश आदि ने कहा कि दुष्ट पड़ोसी को कड़ा जबाब देकर वायुसेना ने बहुत सराहनीय काम किया है।

कानपुर में शहीद की पत्नी ने कहा- अब मिली तसल्ली

जैसे ही इस स्ट्राइक की खबर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवारों को हुई तो उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई। इस मौके पर शहीद श्याम बाबू की पत्नी ने कहा कि मुझे भारतीय सेना पर गर्व है। पति की शाहदत का बदला पाकिस्तान में घुस कर ले लिया। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि आतंकी मसूद अजहर को पकड़कर भारत लाया जाए और उसे यहाँ पर फांसी दी जाए। तब जाकर यह इंतकाम पूरा होगा।

मथुरा में शहीद हेमराज के परिवार वालो ने खुशी जताते हुए कहा कि...

मथुरा में भी शहीद हेमराज के परिवार वालो ने खुशी जताते हुए कहा कि आज एक सर के बदले 10 सर लाने की बात सच साबित हुई है। और आज हेमराज को असली शहादत मिली है।

हाथों में अपने लाल की तस्वीर लेकर खड़ी यह है शहीद हेमराज की माँ मीना देवी। देश सेवा के लिए कुर्बानी देने वाला हेमराज वर्ष 2001 में सेना में भर्ती हुए थे और आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। आतंकी न केवल हेमराज की जान के दुश्मन बने बल्कि उन्होंने हेमराज के साथ बर्बरता बरतते हुए उसके सर को कलम करते हुए अपने साथ ले गए थे। उस समय हेमराज को लेकर आक्रोश था और काफी सियासत भी हुई थी।

शहीद हेमराज के ताऊ ने कहा कि आज हेमराज को असली शहादत मिली है। जो मोदी के नेताओ ने कहा था आज पूरा हुआ है। वहीं मां ने कहा कि आज कलेजे को शांति मिली है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पूरा खात्मा होना चाहिए। आज की सर्जिकल स्ट्राइक वायु सेना के साथ किया है हमको नहीं बल्कि पूरे देश को यह खुशी है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story