×

बुन्देलखंड में जल संकटः बोले राजेन्द्र सिंह, फसलें सूखी, पानी के लिए तड़प रहे किसान

उन्होंने कहा बुंदेलखंड भारत का वह इलाका है जिसने जल प्रबंधन के क्षेत्र में पूरे दुनिया में अपना गौरवशाली इतिहास बनाया हैं, लेकिन हाल के दिनों में इस इलाके की पहचान जल संकटग्रस्त क्षेत्र के तौर पर हो गई है।

Roshni Khan
Published on: 3 March 2021 12:36 PM IST
बुन्देलखंड में जल संकटः बोले राजेन्द्र सिंह, फसलें सूखी, पानी के लिए तड़प रहे किसान
X
बुन्देलखंड में जल संकटः बोले राजेन्द्र सिंह, फसलें सूखी, पानी के लिए तड़प रहे किसान (PC: social media)

झांसी: बुंदेलखंड जल संकटग्रस्त हो रहा है, फसलें सूख रही हैं आज बुंदेलखंड में देखा कि जल संकट के कारण कुएं सूख गए हैं। जिसके कारण किसानी के लिए किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। बुंदेलखंड के किसान सूखामुक्त क्षेत्र की मांग कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बुंदेलखंड जैसा प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न इलाका आज जल संकटग्रस्त हो रहा है। गांव के लोग जल संकट के कारण उत्पन्न हालातों से गांव छोड़ने के लिए विवश हो रहे हैं। यह बात जल पुरूष राजेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये कही।

ये भी पढ़ें:संगीतकार रवि थे इलेक्ट्रीशियन: ऐसे बनाई इंडस्ट्री में पहचान, शादियों में बजते हैं गाने

उन्होंने कहा बुंदेलखंड भारत का वह इलाका है

उन्होंने कहा बुंदेलखंड भारत का वह इलाका है जिसने जल प्रबंधन के क्षेत्र में पूरे दुनिया में अपना गौरवशाली इतिहास बनाया हैं, लेकिन हाल के दिनों में इस इलाके की पहचान जल संकटग्रस्त क्षेत्र के तौर पर हो गई है। बुंदेलखंड की धरती का पेट खाली हो गया है, भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है इस इलाके को पानीदार बनाने के लिए धरती के खाली पेट को भरना होगा। जिसके लिए तालाबों और नदियों को पुनर्जीवित करना होगा। बुंदेलखंड के लोगों की आंखों में आज भी पानी है बस इनको जल संरक्षण के काम में लगनें की आवश्यकता है।

jhansi jhansi (PC: social media)

झाँसी के बबीना ब्लॉक में कनेरा नदी का भ्रमण किया अच्छा काम हो रहा है

आज हमने झाँसी के बबीना ब्लॉक में कनेरा नदी का भ्रमण किया अच्छा काम हो रहा है, इसके यहां पर जिला प्रशासन को धन्यवाद, बस कुछ तकनीकी मापदंडों के ध्यान देने की जरूरत है। चैकडेम आदि के निर्माण में ठीक ढंग से डिजाइन नहीं की जा रही है, जिसके कारण भविष्य में संरचनाओं के क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहेगी।

ये भी पढ़ें:जदयू को मजबूत बनाने में जुटे नीतीश, रालोसपा के विलय की तैयारी

पूरे बुंदेलखंड में व्यापक जल साक्षरता की जरूरत है, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर बुंदेलखंड में एक जल साक्षरता केंद्र की स्थापना करनी चाहिए ताकि यहां के लोग अधिक से अधिक जल के प्रति साक्षर हो सके। बुंदेलखंड को बचाने के लिए यहां के परंपरागत संसाधनों संरक्षण की आवश्यकता है। इस अवसर पर जल जन जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय सिंह, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के डॉ. सीपी पैन्यूली, डॉ. मोहम्मद नईम उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी.के.कुशवाहा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story