×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भाकियू कार्यकर्ता पटरी पर लेटकर कर रहे थे प्रदर्शन, ....बस आ गई हाई स्पीड ट्रेन

यूपी के शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू )के ट्रेन रोकने के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां रेलवे ट्रेक पर धरना दे रहे किसान यूनियन के लोग उस वक्त बाल बाल बच गए, जब हाई स्पीड में आ रही ट्रेन इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

priyankajoshi
Published on: 15 Dec 2017 5:45 PM IST
भाकियू कार्यकर्ता पटरी पर लेटकर कर रहे थे प्रदर्शन, ....बस आ गई हाई स्पीड ट्रेन
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के ट्रेन रोकने के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां रेलवे ट्रेक पर धरना दे रहे किसान यूनियन के लोग उस वक्त बाल बाल बच गए, जब हाई स्पीड में आ रही ट्रेन इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

किसान यूनियन के लोग यहां 24 दिनों से धरने पर बैठे थे और आज उन्होंने रेल रोको आन्दोलन छेड़ दिया। किसान यूनियन यहां एसडीएम के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे गए थे। फिलहाल, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया जा सका। वही आरपीएफ किसान यूनियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है।

क्या था मामला?

घटना थाना सदर बाजार के गोविन्दगंज रेलवे फाटक की है। जहां आज भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ो कार्यकर्ता ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। जिस वक्त किसान यूनियन रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना कर रहे थे। इसी बीच कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तेज स्पीड में आ गयी। लोगों को रेलवे ट्रैक पर बैठा देख ट्रेन के ड्राईवर ने इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया वरना यहां एक बड़ा हादसा हो जाता। भारतीय किसान यूनियन यहां अपनी तमाम मांगों को लेकर पिछले 24 दिनों धरने पर बैठी हुई। एसडीएम सदर राम जी मिश्रा पर भूमाफियाओं का साथ देने का आरोप लगा रही थी। उनकी मांग थी कि एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही करके उन्हे हटाया जाए। साथ बिजली के बढ़े हुए दामों को भी वापस लिया जाए। इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही शालदा एक्सप्रेस को किसान यूनियन ने एक घंटा रोके रखा साथ ही एक मालगाड़ी को भी एक ंघंटे तक रोके रहे। फिलहाल अब आरपीएफ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन रोकने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है।

भाकियू जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?

भाकियू जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश मे भूमाफिया सक्रिय हैं उनको एसडीएम राम जी मिश्रा सरंक्षण दे रहे हैं। भुमाफियों को न तो सरकार रोक पा रही है और न ही पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है। पिछले 45 दिन से अपनी मांगों को लेकर किसान यूनियन के लोग धरना पर बैठे है उसके बावजूद जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। साथ ही बिजली के नाम घटाए जाए। अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह ट्रेन के आगे कट जाएंगे।

वही आरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि किसान यूनियन वालो ने ट्रेन रोकी है। इस मामले पर अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह धारा 174 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करेंगे।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story