×

पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी

बिलारी तहसील के अधिकारियों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर खाबरी अव्वल गांव की गाटा संख्या 76 ख और 271 क पाकिस्तान के दो नागरिकों खलिक रजा और अहमद रजा के नाम से दर्ज कर दीं। आरोप है कि यह घोटाला इसलिए किया गया ताकि इस जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित ना किया जा सके।

zafar
Published on: 16 Oct 2016 4:19 PM IST
पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी
X

पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी

मुरादाबाद: जमीन हिंदुस्‍तानी, लेकिन मालिक पाकिस्तानी! यह घोटाला है मुरादाबाद की बिलारी तहसील का। यहा तहसील के अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की जमीन दो पाकिस्तानियों के नाम दर्ज करा दी। अधिकारियों ने खाबरी अव्वल गांव की कीमती जमीन पाकिस्तानी नागरिकों खलिक रजा और अहमद रजा के नाम से दर्ज कर दी हैं, जबकि ये शत्रु संपत्ति के नाम से होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि ये सारा खेल भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने और अपनी जेबें भरने के लिए किया गया है।

सनसनीखेज घोटाला

-मुरादाबाद में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

-आरोप है कि चंद सिक्कों की खातिर बिलारी तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यहां की जमीन पाकिस्तानी नागरिकों के नाम से दर्ज कर डाली है।

-दरसअल, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय जो लोग अपनी जमीनें छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे, वे जमीनें सरकारी कब्जे में आ गई थीं।

-इन जमीनों को शत्रु संपत्ति कहा जाता है। इस जमीन पर प्रशासन का हक होता है।

-हालांकि कई दशक के बाद भी अधिकांश जमीनें शत्रु संपत्ति घोषित नहीं की गईं।

अधिकारियों-कर्मचारियों का खेल

-डीएम के आदेश पर ऐसी जमीनों को एक-एक कर शत्रु संपत्ति घोषित किया जा रहा था।

-इसी दौरान बिलारी तहसील के अधिकारियों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर खाबरी अव्वल गांव की गाटा संख्या 76 ख और 271 क पाकिस्तान के दो नागरिकों खलिक रजा और अहमद रजा के नाम से दर्ज कर दीं।

-आरोप है कि यह घोटाला इसलिए किया गया ताकि इस जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित ना किया जा सके।

-ये सारा खेल तहसील के लोगों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर किया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

-इस घोटाले की खबर जब प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, तो पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।

-लेकिन जब उन्हें जमीनों की खतौनी के रूप में मजबूत सबूत दिखाये गए, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए.

-इस बेहद संवेदनशील मामले में अब अधिकारी पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

-अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस संवेदनशील मामले में कौन कौन अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी

पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी

पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी

पाकिस्तानियों के नाम दर्ज कर दी हिंदुस्तान की जमीन, कठघरे में तहसील के अधिकारी



zafar

zafar

Next Story