TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने दी जन्‍माष्‍टमी की बधाई

Shivakant Shukla
Published on: 3 Sept 2018 2:52 PM IST
पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने दी जन्‍माष्‍टमी की बधाई
X

नई दिल्ली: आज पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में जन्‍माष्‍टमी की धूम है। मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है।

भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था। मथुरा-वृन्दावन में जन्‍माष्‍टमी के मौके पर नंदलाल के दर्शन करने के लिए पूरे देश से श्रद्धालु आए हैं। भारी बारिश के बाद भी यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं मुंबई में दही हाड़ी का सेलिब्रेशन चल रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी और देश के कई बड़े नेताओं ने देश की जनता को जन्‍माष्‍टमी की बधाई दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

पीएम मोदी ने देशवासियों को जन्‍माष्‍टमी की बधाई दी।

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जन्माष्टमी की बधाई दी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जन्माष्टमी की बधाई दी।

राज्यपाल रामनाईक ने दिया बधाई संदेश

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने भी देश की जनता को गीता के श्लो​कों के माध्यम से जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा है कि गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक हैं, जो हमें लोक मंगल के लिए प्रेरित करते हैं। भगवान कृष्ण के संदेश हमें अलौकिक उपदेश के साथ कर्तव्य परायणता, जीवन का शाश्वत सत्य और स्वार्थरहित लोकोपकार से भी परिचय कराते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की लोगों को बधाई दी|



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story