TRENDING TAGS :
पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने दी जन्माष्टमी की बधाई
नई दिल्ली: आज पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है। मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है।
भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था। मथुरा-वृन्दावन में जन्माष्टमी के मौके पर नंदलाल के दर्शन करने के लिए पूरे देश से श्रद्धालु आए हैं। भारी बारिश के बाद भी यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं मुंबई में दही हाड़ी का सेलिब्रेशन चल रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी और देश के कई बड़े नेताओं ने देश की जनता को जन्माष्टमी की बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2018
पीएम मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।
Janmashtami greetings to everyone.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2018
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जन्माष्टमी की बधाई दी।
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) September 3, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
Greetings to everyone on the auspicious occasion of Shri Krishna Janmashtami. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 3, 2018
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जन्माष्टमी की बधाई दी।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 3, 2018
राज्यपाल रामनाईक ने दिया बधाई संदेश
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने भी देश की जनता को गीता के श्लोकों के माध्यम से जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा है कि गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक हैं, जो हमें लोक मंगल के लिए प्रेरित करते हैं। भगवान कृष्ण के संदेश हमें अलौकिक उपदेश के साथ कर्तव्य परायणता, जीवन का शाश्वत सत्य और स्वार्थरहित लोकोपकार से भी परिचय कराते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की लोगों को बधाई दी|
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2018