×

मथुरा के युवक को सउदी में बनाया बंधक, परिजनो ने सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार

By
Published on: 6 Sept 2016 1:40 PM IST
मथुरा के युवक को सउदी में बनाया बंधक, परिजनो ने सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार
X
hostage indian man in saudi arabia

मथुरा: थाना रिफायनरी के गांव भैंसा निवासी वीरेंद्र को सउदी में बंधक बनाया गया है। वीरेंद्र सऊदी अरब नौकरी करने गया था लेकिन उससे उसका वीजा छीन लिया गया और उसे बंधक बना कर यातनाएं दी जाने लगी। उससे रिहाई की एवज में फिरौती मांगी जा रही है। वीरेंद्र ने ये सब बात अपने भाई फतेसिंह को फोन पर बताई। परिजनों ने डीएम, एसएसपी को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मदद की गुहार लगाई है।

जल्द अपडेट जारी...



Next Story