×

म्यांमार के अल्पसंख्यकों के समर्थन में सडकों पर उतरे भारतीय मुसलमान

म्यांमार के अल्पसंख्यकों पर वहां की सरकार द्वारा कथित रूप से किए जा रहे अत्याचार के विरोध में भारतीय अल्पसंख्यक समाज भी म्यांमार के मुस्लिमों के समर्थन में आ खडा हुआ है।

Anoop Ojha
Published on: 12 Sept 2017 8:16 PM IST
म्यांमार के अल्पसंख्यकों के समर्थन में सडकों पर उतरे भारतीय मुसलमान
X
म्यांमार के अल्पसंख्यकों के समर्थन में सडकों पर उतरे भारतीय मुसलमान

सहारनपुर: म्यांमार के अल्पसंख्यकों पर वहां की सरकार द्वारा कथित रूप से किए जा रहे अत्याचार के विरोध में भारतीय अल्पसंख्यक समाज भी म्यांमार के मुस्लिमों के समर्थन में आ खडा हुआ है। म्यांमार की आंग सांग की सरकार को अमन चैन का दुश्मन बताते हुए यहां के मुसलानों ने सडकों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया और भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस मामले में करवाई की मांग की।

सड़क पर उतरे मौलाना ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार से आंग सांग सू की को शांति एवं सदभाव का प्रचारक कहा जाता हैं जिसके लिए वह नोबेल पुरस्कार भी ले चुकी है। लेकिन शांति का ऐसा कोई भी कार्य म्यांमार में होता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि सरकार के ही फौजियों द्वारा ही रोहिंग्या अल्पसंख्यकों की हत्या कराई जा रही है। बयान में कहा कि म्यांमार की फौज जिस प्रकार बेकसूरों, औरतों और बच्चों के साथ नरसंहार वाला व्यवहार कर रहे है। वह किसी भी देश की जिम्मेदार फौज के लिए शर्मनाक व उसकी बुजदिली एवं हताशा का प्रमाण है।

म्यांमार के अल्पसंख्यकों के समर्थन में सडकों पर उतरे भारतीय मुसलमान

नागरिकों ने मांग की है कि पीड़ितों को पूरा सहयोग किया जाय और उनकी जान, माल एवं इज्जत की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में मौलाना रियाज नदवी, लईक अहमद सिद्दीकी, मौ.अनस, सईद अहमद, हारून, आलीम, खिसाल अहमद, सईद अहमद एवं हैदर रऊफ सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story