TRENDING TAGS :
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 जुलाई से रेलवे नियमों में कर रहा ये बदलाव
लखनऊः अगर आने वाले दिनों में रेल यात्रा करने वाले हैं तो जरा संभलकर। क्योंकि 1 जुलाई से रेलवे बदलाव करने जा रहा है। एक तरफ जहां तत्काल टिकट को लेकर नियमों में बदलाव हो रहा है वहीं, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अब बेहतर विकल्प दिया जाएगा।
बदले नियम के बाद एसी और प्रथम श्रेणी में यात्रा करना पहले से थोड़ा महंगा हो जाएगा। राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में अब मोबाइल टिकट वैध होगा। रेलवे का ये कदम पेपरलेस टिकट की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा। रेलवे ट्रेनों में अब 'वेकअप कॉल डेस्टिनेशन सुविधा भी देगा।
ये भी पढ़ें ...अब रेल यात्रा के लिए ई-आधार कार्ड पहचान-पत्र के रूप में मान्य
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
तत्काल टिकट कैंसिल पर अब मिलेगी आधी रकम
1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 प्रतिशत भुगतान हो जाएगा। अब तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर टिकट के पैसे नहीं मिलते थे। सुविधा ट्रेनों में टिकट कैंसिल कराने पर आधा टिकट का पैसा वापस मिलेगा और कोच के हिसाब से चार्च कटेगा। इसके अलावा तत्काल टिकट बुक कराने का समय भी बदल गया है। अब तत्काल विंडो पर 10 से 11 बजे तक एसी तथा 11 से 12 बजे तक स्लीपर के लिए टिकट बुक होंगे।
रीजनल भाषाओं में भी मिलेंगे टिकट
हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा रीजनल भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस तरह से देश की सभ्यता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यात्रियों को उनके पारंपरिक भाषा में टिकट मिलने से रेलवे की ओर विश्वास बढ़़ेगा।
जीएसटी से पड़ा प्रभाव
नई कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के 1 जुलाई से लागू होने के बाद एसी के किराये में बढ़ोत्तरी हो रही है। टिकट सेवा शुल्क पर सेवा कर अब 5 प्रतिशत होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह कर केवल एसी और प्रथम श्रेणी में यात्रा करने पर लगता है। स्लीपर में यात्रा करना पहले की तरह से रहेगा।
ये कहना है रेलवे का
यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए रेलवे हमेशा तत्पर है। सुविधाओं से लेकर यात्रियों की सुरक्षाओं पर नजर रहेगी।
आलोक कुमार श्रीवास्तव, एनईआर रेलवे पीआरओ