×

समर वैकेशन में जर्नी, NO PROBLEM, रेलवे चला रहा है कई स्पेशल TRAINS

Admin
Published on: 31 March 2016 10:37 PM IST
समर वैकेशन में जर्नी, NO PROBLEM, रेलवे चला रहा है कई स्पेशल TRAINS
X

लखनऊ: समर वैकेशन के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेंने चलाने का फैसला किया है। इन छुट्टियों के दौरान अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर अपना रिजर्वेशन कराएं , जिससे आप अपने समर डेस्टिनेशन तक आराम से पहुंच सके।

05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर

-05007 रामनगर-हावड़ा स्पेशल वीकली ट्रेन रामनगर से हर शुक्रवार 08,15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई , 03, 10, 17 और 24 जून को चलेगी।

-05008 स्पेशल-हावड़ा-रामनगर वीकली ट्रेन हावड़ा से हर रविवार 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 और 26 जून को चलाई जायेगी।

-05007 रामनगर-हावड़ा स्पेशल वीकली ट्रेन रामनगर से 17.55 बजे रवाना होकर काशीपुर से 18.23 बजे, बाजपुर से 18.44 बजे, लालकुआं से 19.55 बजे, पंतनगर से 20.09 बजे, किच्छा से 20.21 बजे, बहेड़ी से 20.38 बजे, भोजीपुरा से 21.25 बजे

इज्जतनगर से 22.00 बजे, बरेली सिटी से 22.40 बजे, बरेली से 23.15 बजे, सीतापुर कैंट से दूसरे दिन 02.20 बजे, गोण्डा से 05.20 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, खलीलाबाद से 07.22 बजे, गोरखपुर से 08.35 बजे, कप्तानगंज से 09.25 बजे, पडरौना से 09.52 बजे

तमकुही रोड से 10.32 बजे, थावे से 12.25 बजे, सीवान से 13.25 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कियूल, झाझा, तीसरे दिन जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्द्धमान स्टेशनों पर रूकते हुए हावड़ा 07.10 बजे पहुंचेगी ।

रिटर्न जर्नी में 05008 हावड़ा-रामनगर स्पेशल वीकली ट्रेन हावड़ा से 08.35 बजे रवाना होकर वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 21.00 बजे,

सीवान से 22.05 बजे, थावे से 22.42 बजे, तमकुही रोड से 23.54 बजे, पडरौना से दूसरे दिन 00.36 बजे, कप्तानगंज से 01.40 बजे, गोरखपुर से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.25 बजे, बस्ती से 03.55 बजे, गोण्डा से 05.20 बजे, सीतापुर कैंट 08.28 बजे

बरेली से 12.00 बजे, बरेली सिटी से 12.17 बजे, इज्जतनगर से 12.42 बजे, भोजीपुरा से 12.58 बजे, बहेड़ी से 13.29 बजे, किच्छा से 13.50 बजे, पंतनगर से 14.09 बजे, लालकुआं से 14.32 बजे, बाजपुर से 15.22 बजे, काशीपुर से 16.10 बजे छूटकर रामनगर 16.45 बजे पहुंचेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 06, जनरल क्लास के 6, एसी थ्री टियर का 01, एसी टू टियर का 01 और लगेज के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

05097/05098 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर

इसी तरह रेलवे ने गोरखपुर-आनंद बिहार टर्मिनस के बीच एक जोड़ी जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन 12 ट्रिप में चलाने का फैसला किया है।

05097 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई , 03, 10, 17 व 24 जून को गोरखपुर से 14.30 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से 15.12 बजे, बस्ती से 15.50 बजे,

गोण्डा से 17.10 बजे, लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 20.15 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.22 बजे, मुरादाबाद से 02.10 बजे और गाजियाबाद से 04.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी ।

रिटर्न जर्नी में 05098 आनंद बिहार टर्मिनस-गोरखपुर जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन हर शनिवार 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून को आनंद बिहार टर्मिनस से 07.15 बजे रवाना होकर गाजियाबाद से 07.52 बजे

मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.09 बजे, लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 16.55 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 21.00 बजे और खलीलाबाद से 21.32 बजे छूटकर गोरखपुर 22.30 बजे पहुंचेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे।

05097/05098 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा

05101 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन हर रविवार 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 और 26 जून को छपरा से 16.00 बजे रवाना होकर बलिया से 17.05 बजे, मऊ से 18.15 बजे, मुहम्मदाबाद 18.40 बजे, आजमगढ़ से 19.05 बजे

खोरासन रोड से 19.58 बजे, शाहगंज से 21.10 बजे, फैजाबाद से 22.57, दूसरे दिन लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 02.35 बजे, बरेली से 07.04 बजे, मुरादाबाद से 08.40 बजे और गाजियाबाद से 11.09 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.55 बजे पहुंचेगी।

रिटर्न जर्नी में 05102 आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन हर सोमवार 11, 18, 25, अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20 और 27 जून को आनंद बिहार टर्मिनस से 13.55 बजे रवाना होकर गाजियाबाद से 14.37 बजे, मुरादाबाद से 18.10 बजे

बरेली से 19.40 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 00.05 बजे, फैजाबाद से 03.00, शाहगंज से 05.45, खोरासन रोड से 06.10, आजमगढ़ से 06.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 07.10 बजे, मऊ से 07.40 बजे, बलिया से 09.20 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 19 और 02 और लगेज के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

04416/04415 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली वाया गोरखपुर

04416 नई दिल्ली-बरौनी बाई-वीकली एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 मई, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 जून को

04415 बरौनी-नई दिल्ली बाई-वीकली एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन बरौनी से हर बुधवार और शनिवार 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 मई, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 और 29 जून को चलाई जाएगी।

04416 नई दिल्ली-बरौनी बाई-वीकली एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 19.25 बजे रवाना होकर मुरादाबाद, दूसरे दिन बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 04.10 बजे, गोण्डा से 06.35 बजे, बस्ती से 07.45 बजे, गोरखपुर से 09.45 बजे

देवरिया सदर से 10.45 बजे, सीवान से 12.05 बजे, छपरा से 13.20 बजे छूटकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए बरौनी 18.50 बजे पहुंचेगी।

रिटर्न जर्नी में 04415 बरौनी-नई दिल्ली बाई-वीकली एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन बरौनी से 21.35 बजे से रवाना होकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दूसरे दिन हाजीपुर स्टेशन पर रूकते हुए छपरा से 02.20 बजे, सीवान से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.15 बजे

गोरखपुर से 05.25 बजे, बस्ती से 06.45 बजे, गोण्डा से 07.55 बजे, लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 11.05 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए नई दिल्ली 22.10 बजे पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में एसी थ्री टियर के 08, एसी टू टियर का 05, जनरेटर कम लगेज कोच के 02 और एक एसी पैंट्री कार सहित कुल 16 कोच लगेगे।

05717/05718 कटिहार-फिरोजपुर कैंट-कटिहार वाया गोरखपुर

05717/05718 कटिहार-फिरोजपुर कैंट-कटिहार वाया गोरखपुर एक जोड़ी स्पेशल वीकली ट्रेन 11 ट्रिप्स में चलाने का फैसला किया है।

05717 कटिहार-फिरोजपुर कैंट कटिहार से हर वृहस्पतिवार 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 जून को और 05718 फिरोजपुर कैंट-कटिहार फिरोजपुर कैंट से हर शुक्रवार 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून और 01 जुलाई को चलायी जायेगी।

05717 कटिहार-फिरोजपुर कैंट कटिहार से 09.00 बजे रवाना होकर नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 17.10 बजे, सीवान से 18.15 बजे, थावे से 18.55 बजे, तमकुही रोड से 19.47 बजे, पड़रौना से 20.30 बजे

कप्तानगंज से 21.30 बजे, गोरखपुर 22.30, बस्ती से 23.35 बजे, गोण्डा से दूसरे दिन 01.05 बजे, सीतापुर कैंट से 04.10 बजे छूटकर मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर रूकते हुए फिरोजपुर कैंट 19.10 बजे पहुंचेगी ।

रिटर्न जर्नी में 05718 फिरोजपुर कैंट-कटिहार फिरोजपुर कैंट से 22.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 14.45 बजे, गोण्डा से 18.00 बजे, बस्ती से 19.40 बजे

गोरखपुर से 22.00 बजे, कप्तानगंज से 22.42 बजे, पड़रौना से 23.30 बजे, तमकुही रोड से तीसरे दिन 00.22 बजे, थावे से 01.22 बजे, सीवान से 02.05 बजे, छपरा से 03.10 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 06, स्लीपर क्लास के 05, एसी थ्री टियर के 02, एसी टू टियर का 01, और 02 लगेज कोच सहित कुल 16 कोच लगेगे।

05101/05102 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा

05101 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन हर रविवार 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई और 05, 12, 19 व 26 जून को छपरा से 16.00 बजे रवाना होकर बलिया से 17.05 बजे, मऊ से 18.15 बजे, मुहम्मदाबाद 18.40 बजे

आजमगढ़ से 19.05 बजे, खोरासन रोड से 19.58 बजे, शाहगंज से 21.10 बजे, फैजाबाद से 22.57, दूसरे दिन लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 02.35 बजे, बरेली से 07.04 बजे, मुरादाबाद से 08.40 बजे और गाजियाबाद से 11.09 बजे छूटकर आनंद बिहार टर्मिनस 11.55 बजे पहुंचेगी ।

रिटर्न जर्नी में 05102 आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा जन साधारण वीकली स्पेशल ट्रेन हर सोमवार 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई और 06, 13, 20 व 27 जून को आनंद बिहार टर्मिनस से 13.55 बजे रवाना होकर गाजियाबाद से 14.37 बजे, मुरादाबाद से 18.10 बजे

बरेली से 19.40 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 00.05 बजे, फैजाबाद से 03.00, शाहगंज से 05.45, खोरासन रोड से 06.10, आजमगढ़ से 06.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 07.10 बजे, मऊ से 07.40 बजे, बलिया से 09.20 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 19 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेगे।

05609/05610 गोरखपुर-गुवाहाटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन

05609 गुवाहाटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से शुक्रवार 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 और 24 जून को रवाना होगी।

05610 गोरखपुर-गुवाहाटी वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से शनिवार 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून को रवाना होगी ।

05609 गुवाहाटी से 21.00 बजे रवाना होकर कामाख्या, ग्वालपारा टाउन, न्यू बोगाईंगांव, दूसरे दिन कोकराझार, न्यू अलीपुर द्वार, न्यू कूच बिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किषनगंज, बरसोई, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर और सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 17.10 बजे

सीवान से 17.55 बजे, थावे से 18.35 बजे, तमकुही रोड से 19.12 बजे, पडरौना से 19.45 बजे और कप्तानगंज से 20.25 बजे छूटकर गोरखपुर 21.35 बजे पहुंचेगी।

रिटर्न जर्नी में 05610 गोरखपुर-गुवाहाटी वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 23.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन कप्तानगंज से 00.15 बजे, पड़रौना से 01.05 बजे, तमकुही रोड से 01.38 बजे, थावे से 02.40 बजे, सीवान से 03.25 बजे

छपरा से 04.30 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किषनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कूच विहार, न्यू अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बोगाईगांव, ग्वालपारा टाउन और कामाख्या स्टेशनों पर रूकते हुये गुवाहाटी 23.55 बजे पहुंचेगी ।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 13, जनरल क्लास के 02, एसी थ्री टियर के 04, एसी टू टियर का 01 और लगेज के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे ।

4924/04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ वीकली स्पेशल ट्रेन

04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 और 30 जून को रवाना होगी।

04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से शुक्रवार 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून और 01 जुलाई को रवाना होगी।

04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से 23.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन अंबाला कैंट से 00.10 बजे, सहारनपुर से 01.55 बजे

मुरादाबाद से 05.45 बजे, बरेली से 07.10 बजे, लखनऊ(नॉर्दर्न रेलवे ) से 11.30 बजे, गोण्डा से 14.40 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी।

04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 22.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन गोण्डा से 00.37 बजे

लखनऊ(नॉर्दर्न रेलवे ) से 03.30 बजे, बरेली से 07.15 बजे, मुरादाबाद से 09.00 बजे, सहारनपुर से 12.05 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.25 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 14.25 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10, एसी फर्स्ट क्लास का 01, एसी थ्री टियर के दो, एसी टू टियर का एक, जनरल क्लास के 5 और लगेज दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे ।

05029/05030 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन

05029 गोरखपुर-जम्मूतवी वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर मंगलवार 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई और 07, 14, 21 व 28 जून को रवाना होगी।

05030 जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल वीकली ट्रेन जम्मूतवी से हर वृहस्पतिवार 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 और 30 जून को रवाना होगी।

05029 गोरखपुर-जम्मूतवी वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 20.55 बजे रवाना होकर बस्ती से 22.05 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे, लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से दूसरे दिन 02.35 बजे, बरेली से 07.04 बजे, मुरादाबाद से 09.15 बजे, अम्बाला कैंट से 14.30 बजे

लुधियाना से 16.10 बजे, जलन्धर कैंट से 17.05 बजे और पठानकोट से 19.20 बजे छूटकर जम्मूतवी 22.00 बजे पहुंचेगी।

05030 जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल वीकली ट्रेन जम्मूतवी से 04.10 बजे रवाना होकर पठानकोट से 06.00 बजे, जलन्धर कैंट से 09.02 बजे, लुधियाना से 10.22 बजे, अम्बाला कैंट से 12.25 बजे, सहारनपुर से 14.25 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, बरेली से 18.55 बजे

लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से दूसरे दिन 00.25 बजे, गोण्डा से 08.30 बजे और बस्ती से 09.50 बजे छूटकर गोरखपुर 11.45 बजे पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 04, स्लीपर क्लास के 04, एसी थ्री टियर के 08, एसी टू टियर के 02 और जनरेटर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेगे।

02597/02598 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल

02597 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार 13, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21 और 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून को रवाना होगी।

02598 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हर रविवार 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 और 26 जून को रवाना होगी।

02597 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 08..25 बजे प्रस्थान खलीलाबाद से 09.06 बजे, बस्ती से 09.35 बजे, गोण्डा से 11.00 बजे, लखनऊ जं0 (नॉर्दर्न रेलवे ) से 13.40 बजे छूटकर

कानपुर सेन्ट्रल, झाँसी, हबीबगंज, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल और कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुए मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी।

02598 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 14.20 बजे रवाना होकर कल्याण, भुसावल, दूसरे दिन इटारसी, हबीबगंज, झाँसी , कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर रूकते हुए

लखनऊ जं0 (नॉर्दर्न रेलवे ) से 13.25 बजे, गोण्डा से 15.50 बजे, बस्ती से 17.00 बजे, खलीलाबाद से 17.29 बजे छूटकर गोरखपुर 18.45 बजे पहुंचेगी ।

इस ट्रेन में जनरल क्लास के 04, स्लीपर क्लास के 04, एसी थ्री टियर के 08, एसी टू टियर का 02 और जनरेटर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे ।

05031/05032 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर

05031 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन हर सोमवार 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20 और 27 जून को गोरखपुर से 14.30 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से 15.12 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.10 बजे

लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 20.15 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.22 बजे, मुरादाबाद से 02.10 बजे और गाजियाबाद से 04.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी।

रिटर्न जर्नी में 05032 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई, 07, 14, 21 और जून को आनन्द विहार टर्मिनस से 07.15 बजे रवाना होकर गाजियाबाद से 07.52 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे

बरेली से 12.09 बजे, लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे ) से 16.55 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 21.00 बजे और खलीलाबाद से 21.32 बजे छूटकर गोरखपुर 22.30 बजे पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 06, स्लीपर क्लास के 06, एसी थ्री टियर के 02, एसी टू टियर का 01 और लगेज के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेगे।

02533/02534 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन

02533 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से गुरूवार को 07, 14, अप्रैल, 26, मई, 02, 09, 16, 23 और 30 जून को चलाई जाएगी।

02534 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शनिवार 09, 16 अप्रैल, 28 मई, 04, 11, 18, 25 जून और 02 जुलाई को चलाई जाएगी।

02533 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 07.00 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से 07.42 बजे, बस्ती से 08.25 बजे, गोण्डा से 10.20 बजे, लखनऊ जं0 (नॉर्दर्न रेलवे ) से 12.45 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 14.30 बजे

कन्नौज से 16.12 बजे, फर्रूखाबाद से 17.40 बजे, कासगंज से 19.50 बजे, हाथरस सिटी से 20.47 बजे, मथुरा जं. 21.45 बजे छूटकर अछनेरा, दूसरे दिन गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी, विरार और बोरीवली स्टेशनों पर रूकते हुए बान्द्रा टर्मिनस 17.35 बजे पहुंचेगी ।

रिटर्न जर्नी में 02534 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 05.10 बजे रवाना होकर बोरीवली, विरार, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दूसरे दिन अछनेरा स्टेशनों पर रूकते हुए

मथुरा जं. से 01.40 बजे, हाथरस सिटी, से 02.25 बजे, कासगंज से 03.30 बजे, फर्रूखाबाद से 04.55 बजे, कन्नौज से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल 07.20 बजे, लखनऊ जं0 (नॉर्दर्न रेलवे ) 09.05 बजे, गोण्डा से 11.50 बजे, बस्ती से 13.20 बजे और खलीलाबाद से 13.50 बजे छूटकर गोरखपुर 14.40 बजे पहुंचेगी ।

इस ट्रेन में जनरल क्लास के 06, स्लीपर क्लास के 06, एसी थ्री टियर के 02, एसी टू टियर के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगेंगे।



Admin

Admin

Next Story