×

Summer Special Trains: रेलवे की बड़ी सौगात, यूपी से दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

Summer Special Trains: पहली सूचि में 18 और दूसरी में 12 ट्रैन हैं। वनडे भारत ट्रैन को भी स्पेशल ट्रैन के रूप में चलाने के लिए टाइम चार्ट जारी किया गया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 29 March 2025 4:55 PM IST (Updated on: 29 March 2025 5:54 PM IST)
Summer Special Trains: रेलवे की बड़ी सौगात, यूपी से दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
X

Summer Special Trains  (photo: social media )

Summer Special Trains: गर्मियां आ गईं है। वही स्कूल की छुट्टी होते ही लोगों के घूमने का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा। इसी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने भीड़ का ख़ास ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चलाई जाएंग, जिसके चलते ज़्यादा से ज़्यादा यात्रियों को राहत मिल सकते। पहली सूचि में 18 और दूसरी में 12 ट्रैन हैं। वनडे भारत ट्रैन को भी स्पेशल ट्रैन के रूप में चलाने के लिए टाइम चार्ट जारी किया गया है। इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल से लेकर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक चलेगा। सभी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन से चलाई जाएँगी।

-पुणे गाजीपुर सिटी विशेष (01415 ) 5 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार चलाई जाएगी ।

-गाजीपुर सिटी पुणे विशेष ट्रैन (01416 ) 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार छिवकी के रास्ते चलगी।

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस मऊ स्पेशल ट्रैन (01079) 7 अप्रैल से 23 जून हर सोमवार चलेगी।

-मऊ लोकमान्य तिलक टर्मिनस (01080 ) 9 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार चलेगी।

दानापुर आनंद विहार टर्मिनस (03297) , राजगीर आनंद विहार का संचालन होगा।

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के विस्तार की तैयारी भी है। महाकुम्भ के दौरान कानपूर और दिल्ली के रूट के यात्रियों के लिए यही से स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी। भीड़ तो नियंत्रण करने में यह स्टेशन काफी मददगार साबित हुआ। इस स्टेशन पर और प्लेटफार्म बनाये जायेंगे, जिसके निर्माण के बाद यहाँ 8 प्लेटफार्म हो जायेंगे। बता दें, महाकुम्भ 2025 के समय कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन के बजाये सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर किया गया था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story