×

रेलवे में भी विमान की तरह मिल सकती है टिकट में छूट, बस थोड़ा इंतजार

यात्रा करने की तारीख नजदीक आने पर यात्रियों को ट्रेनों में सफर करने के लिए रेलवे को अधिक किराया देना पड़ सकता है। इसके अलावा जिन ट्रेनों में सीटें खाली रह गईं हैं उन सीटों पर यात्रियों को लुभाने के लिए रेलवे 20 से 40 प्रतिशत की कम दरों पर टिकट दे सकता है।

priyankajoshi
Published on: 19 Jan 2018 6:43 AM GMT
रेलवे में भी विमान की तरह मिल सकती है टिकट में छूट, बस थोड़ा इंतजार
X

लखनऊ: अब आपको रेलवे में भी विमान की तरह टिकट मिल सकता है। एक महीने पहले ट्रेनों में सीटें बुक कराने पर भारतीय रेलवे भी टिकट दर में छूट देगा।

यात्रा करने की तारीख नजदीक आने पर यात्रियों को ट्रेनों में सफर करने के लिए रेलवे को अधिक किराया देना पड़ सकता है। इसके अलावा जिन ट्रेनों में सीटें खाली रह गईं हैं उन सीटों पर यात्रियों को लुभाने के लिए रेलवे 20 से 40 प्रतिशत की कम दरों पर टिकट दे सकता है।

अगर रेलवे बोर्ड के समीक्षा समिति का प्रपोजल हाईकमान ने स्वीकार लिया तो निश्चित तौर पर विमान की तरह रेलवे के भी टिकट दरों में बदलाव होना तय है। समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप भी दी है, केवल मंत्रालय से हरी झंडी मिलना बाकी है।

रेलवे के आला अधिकारियों के मुताबिक, विमान के तर्ज पर रेलवे सिस्टम को करने पर बजट का लाभ होने के साथ यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

विमान में मिलती है छूट

अभी तक अगर आप हवाईजहाज से सफर करने के लिए टिकट पहले कराते हैं तो आपको छूट मिलती है। यात्रा की तारीख पास होने पर टिकट का दाम भी बढ़ जाता है और अगर रेलवे में भी यही नियम लागू हो गया तो निश्चित ही विमान के तर्ज पर रेलवे काम करने लगेगा।

प्रीमियम ट्रेनें रह जाती हैं खाली

अभी तक कुछ प्रीमियम ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू है। लेकिन यह पूरी तरह से सफल नहीं है। यात्री इन प्रीमियम ट्रेनों का किराया अधिक होने के कारण साधारण ट्रेनों में सफर करना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे में नई व्यवस्था में क्या माहौल होगा, यह सवाल है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story