TRENDING TAGS :
राजनाथ व गोयल आज लखनऊ में यात्रियों को देंगे सुविधा का तोहफा
लखनऊ: सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल 18 मार्च को 2,500 करोड़ के विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे। चारबाग, लखनऊ जंक्शन तथा गोमती नगर रेलवे स्टेशन से जुड़ी कई परियोजनाओं का आगाज होगा। उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा सुरक्षा प्रणालियों में विस्तार किया जाएगा। स्टेशनों के पुनर्विकास से लेकर मल्हौर स्टेशन के पुल निर्माण कार्य तेजी से होगा। आलमनगर स्टेशन के भी दिन बदलने वाले हैं। कार्यक्रम में यूपी के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। समारोह स्थल लखनऊ के चारबाग उत्तर रेलवे स्टेडियम में होगा।
गोमती नगर के दिन फिरे
अब वो दिन दूर नहीं है जब राजधानी का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अभी तक तमाम सुविधाओं की दरकार मांग रहे गोमतीनगर स्टेशन के दिन फिर गए हैं। विश्वस्तरीय बनाने के लिए गोमतीनगर स्टेशन पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, लखनऊ जंक्शन तथा चारबाग को निखारने के लिए 1,000 रुपये का बजट मिला है। इस संबंध में रेलवे के जिम्मेदारों ने रुपरेखा तैयार कर ली है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को अंतिम रुप भी दे दिया है। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अब तक नहीं है कोई विशेष सुविधा
लखनऊ के वीआईपी इलाकों में पड़ने वाले गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर अभी तक यात्रियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। केवल टिकट काउंटर से लेकर एक वेंटिंग हॉल का निर्माण है। जबकि रोजाना यहां पर सैकड़ों यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं। लेकिन संख्या के हिसाब से यात्रियों के लिए कुछ भी नहीं है। शौचालय के नाम पर दो-दो हैं लेकिन वे हमेशा बंद रहते हैं। कभी खुला भी हो तो वह पूरी तरह से गंदा रहता है। ट्रेनों के दबाव होने से अक्सर क्रॉसिंग की समस्या बनी रहती है।
इन दोनों पर और अधिक सुविधा
लखनऊ जंक्शन और चारबाग पर आने वाले मुसाफिरों को अब पहले से अधिक सुविधा मिलेगी। जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए इस पर भी रेलवे के अधिकारी काम कर रहे हैं।
राजधानी का रुतबा और अधिक बढ़ा
किसी भी राज्य की पहचान उसकी राजधानी से होती है और लखनऊ के स्टेशनों को सजाने और विश्वस्तरीय रुप देने के कारण और अधिक नाम होगा। देश से लेकर विदेशों में इसकी ख्याति फैलेगी।
सतीश कुमार (डीआरएम नार्दन रेलवे) के मुताबिक़
जिस तरह से केंद्र सरकार रेलवे के लिए काम कर रही है। इसको देखकर लगता है कि निश्चित तौर पर रेलवे के और भी अच्छे दिन आ गए हैं।