×

देश की पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से चलने को तैयार, CCTV से लैस होंगे सभी कोच

aman
By aman
Published on: 18 Sept 2016 3:26 PM IST
देश की पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से चलने को तैयार, CCTV से लैस होंगे सभी कोच
X

लखनऊ: देश की पहली 'हमसफर' ट्रेन का ठहराव लखनऊ और कानपुर होगा। हमसफ़र ट्रेन गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को नंबर भी अलॉट कर दिया है। गौरतलब है कि हमसफर ट्रेन सीसीटीवी से लैस है। इस सुविधा वाली यह पहली ट्रेन होगी। इस ट्रेन को अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ये होगा ट्रेन का शेड्यूल:

-हमसफर ट्रेन गोरखपुर से आनन्द विहार वाया लखनऊ दिल्ली जाएगी।

-हमसफर ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

-या ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी।

-हमसफ़र ट्रेन रात 12:35 बजे लखनऊ स्टेशन आएगी जबकि रात 2 बजे कानपुर पहुंचेगी।

-इसके बाद ट्रेन बिना कहीं रुके आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें ...जब दिव्यांग बिटिया ने मोदी की गोद में पढ़ी रामायण, PM बोले- अनमोल पल, कभी नहीं भूलूंगा

मात्र 11 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली

-रेलवे की ओर से ट्रेन की समय सारणी और ट्रेन नंबर जारी कर दिया गया है।

-गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 12595 होगा जबकि आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन का नंबर 12596 होगा।

-गोरखपुर से आनन्द विहार जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी जो मात्र 11 घंटे में यात्रा पूरा करेगी।

-इस वक्त जो ट्रेनें जाती हैं वह अमूमन 14 घंटे का समय लेती हैं।

ये भी पढ़ें ...पीएम नरेंद्र मोदी की यह हैं RARE PHOTOS, क्या देखा है कभी उन्हें बाइक चलाते हुए?

सभी कोच वातानुकूलित हैं

-हमसफर ट्रेन के सभी कोच वातानुकूलित (एसी) तृतीय श्रेणी के हैं।

-इसके सभी कोच एलएचबी हैं।

-सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।

-इसमें एंटी फायर डिवाइस के साथ ब्रेल लिपी में सीट नंबर भी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story