×

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त, 'ऑपरेशन खोज' में जुटी दोनों देशों की पुलिस

सीमा से किसी भी अवांछित तत्व के प्रवेश पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमा पार से आने वालों को कड़ी जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग के लिए संयुक्त दस्ते नियुक्त किए गए हैं।

zafar
Published on: 30 Sept 2016 3:51 PM IST
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त, ऑपरेशन खोज में जुटी दोनों देशों की पुलिस
X

indo nepal border-joint search operation

बहराइच: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। दोनों देशों की पुलिस संयुक्त रूप से सीमा पर आने जाने वालों की सघन तलाशी ले रही है। खुफिया एजेंसियों से देश के कई इलाकों में सीरियल ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की रिपोर्ट मिलने के बाद देश की सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें...पाक को जोरदार झटका: श्रीलंका का ऐलान, नहीं होगा सार्क सम्मेलन में शामिल

सघन तलाशी

-रुपईडीहा में भारत-नेपाल सीमा पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए दोनों देशों की पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

-रुपईडीहा थाने में तैनात थानाध्यक्ष छोटक यादव ने बताया कि सुरक्षा दस्ते सतर्क हैं।

-उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों, घुसपैठियों और तस्करों से निपटने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन खोज' चलाया है।

-ऑपरेशन के तहत दोनों देशों की पुलिस सरहद की सुरक्षा में जुटी है।

यह भी पढ़ें...J&K: पुंछ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेंड जारी

कड़ी नजर

-सीमा से किसी भी अवांछित तत्व के प्रवेश पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

-सीमा पार से आने वालों को कड़ी जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।

-वाहनों की चेकिंग के लिए संयुक्त दस्ते नियुक्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें...वित्त मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा है सबसे बड़ी चुनौती, बढ़ाया जा सकता है रक्षा बजट

सतर्कता से राहत

-इस पुलिसिंग से सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों तरफ रह रहे लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

-भारतीय सीमा पर सारे अभियान की कमान थानाध्यक्ष छोटक यादव ने संभाल रखी है।

-संयुक्त अभियान में नेपाली जमुनहा थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार क्षेत्री भी फोर्स के साथ मौजूद हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए 'ऑपरेशन सर्च ' के कुछ और फोटोज...

indo nepal border-joint search operation

indo nepal border-joint search operation

indo nepal border-joint search operation

indo nepal border-joint search operation



zafar

zafar

Next Story