TRENDING TAGS :
CM साहब ! UP पुलिस का ये कैसा चेहरा, कैदी तड़पता रहा, पुलिसकर्मी जूते सुंघाता रहा
आज के आधुनिक युग मे इलाज की तमाम सुविधा होने के बावजूद भी योगी की पुलिस अन्धविशवास के भरोसे है। एक पुलिस को डॉक्टर बनते जरा भी देर न
बागपत : आज के आधुनिक युग में इलाज की तमाम सुविधा होने के बावजूद भी यूपी पुलिस अंधविश्वास के भरोसे है। एक पुलिसकर्मी को डॉक्टर बनते जरा भी देर नहीं लगी। मामला बागपत का है जहां एक कैदी के बेहोश होने पर एक सिपाही ने अस्पताल ले जाने के बजाए खुद ही इलाज शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी युवक को जूता सुंघा कर उसको होश में लाने की कोशिश कर रहा था। करीब घंटे भर वो युवक को जूता सुंघाता रहा।
कैदी जेल की फर्श पर बेहोश पड़ा रहा लेकिन पुलिसकर्मी उसको अस्पताल ले जाने की बजाए उसे जूता सुंघा रहा था। उसकी ये तस्वीर वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली।
इस आरोप में बंद था कैदी
-मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का जहां एक युवक दो दिन से चोरी के आरोप में जेल में बंद था। उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई ओर वह बेहोश हो गया। यह देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ओर जैसे तैसे करके पुलिस कर्मी युवक को होश में लाने की कोशिश करने लगे।अधिकारियों ने साधी चुप्पी
मामले के बारे में जब पुलिस अधिकारियों से पुछा गया तो किसी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।