TRENDING TAGS :
Lucknow: इनरव्हील क्लब्स ने जरूरतमंद महिलाओं को दिए 7 ई-रिक्शा, 500 लोगों का कराया हेल्थ चेकअप
Lucknow News: इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट - 312 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ वर्षा विनय कुमार द्वारा रविवार को होटल गोल्डन ब्लॉसम में दो दिवसीय 'सिम्फनी' नार्थ जोन मीट का आयोजन किया गया।
Lucknow News Today: इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट - 312 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ वर्षा विनय कुमार द्वारा रविवार को होटल गोल्डन ब्लॉसम में दो दिवसीय 'सिम्फनी' नार्थ जोन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीआईआईडब्लूपी आभा गुप्ता थी।
इस कार्यक्रम में असोसिएशन प्रेसिडेंट सूरजीत कौर ने भी शिरकत की। प्रोग्राम कन्वेनर पूर्व असोसिएशन प्रेसिडेंट नंदनी भार्गव व अर्चना अग्रवाल ने बताया कि ये नार्थ जोन मीट महिलाओं व बालिकाओं को समर्पित है। लखनऊ के सभी इनरव्हील क्लब्स ने मिलकर सात ई-रिक्शा महिला चालकों को उनकी जीविका अर्जित के लिए प्रदान किये। मीट में पूर्व डीजीपी सुतापा सान्याल ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये मोटिवेशनल व डॉ उमा सिंह ने मेडिकल प्रवक्ता की भूमिका निभायी। दो दिन के विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों के बाद इस मीट का समापन सम्पन्न हुआ।
आकर्षण का केंद्र बनी 'इनरव्हील हाट'
नार्थ जोन मीट का मुख्य आकर्षण फ़ैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी "इनरव्हील हाट" थी। जिसमें देश के अलग-अलग भागों से आये प्रतिभागियों ने स्टॉल लगाए गए। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। प्रमुख रूप से ड्रेप्स ऑफ इंडिया, टैलेंट शो सबरंग, रंगोली, फ़ोटो फ़ीचर, विडीओ व बेस्ट न्यूज़लेटर इनरव्हील सदस्यों के लिए आयोजित की गयी।
मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में 500 लोगों का हुआ इलाज
गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ के सारे 12 इनरव्हील क्लब्स ने मिलकर, रोटरी कम्यूनिटी सेंटर निराला नगर में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया। जिसमें बच्चों, महिलाओं व अन्य रोगियों के लिए बीपी, आंख, दंत चिकित्सा, पीडियाट्रिक, गायनोकॉलोजी डॉक्टर्स के साथ-साथ कोविड वैक्सीन व कैंसर सेवियर वैक्सीन का कैम्प भी लगाया गया। इस कैम्प से 500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ वर्षा विनय कुमार, नंदनी भार्गव, सरोज कटियार, अर्चना अग्रवाल, अर्चना बाजपेई, रत्ना, अलका बंसल, मधू भार्गव, डिस्ट्रस्ट एडिटर आभा वर्मा, कोऑर्डिनेटर नंदना श्रीवास्तव, सारे इनरव्हील लखनऊ क्लब प्रेसीडेंट्स, होस्ट क्लब इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेसिडेंट स्मृता अग्रवाल, मीडिया डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संगीता मितल व क्लब सदस्य भी उपस्थित थे।