×

स्‍कूल बस ने मासूम को रौंदा, गुस्‍साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

By
Published on: 15 Dec 2016 5:20 PM IST
स्‍कूल बस ने मासूम को रौंदा, गुस्‍साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
X

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज में सड़क एक्सिडेंट में गुरुवार 15 दिसंबर को एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामे के साथ बसों में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। उनका कहना था कि बस के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हो और कॉलेज प्रबंधक को मौके पर बुलाया जाए और मुआवजा दिलाया जाए।

थाना मोहनलालगंज के उत्तर गांव के पास स्थित अंबालिका इंस्टिट्यूट की बस ने सड़क पार कर रहे गांव के धनीराम के मासूम बेटे अंकूल को कूचल दिया।

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने कॉलेज की बसों मेें तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई पर ग्रामीणों ने मुआवजा और कार्रवाई के की मांग की।



Next Story