TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: LDA के अवर अभियंता के खिलाफ जांच के आदेश, IGRS में किया था खेल

Lucknow News: एलडीए उपाध्यक्ष डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आईजीआरएस संदर्भ के फर्जी निस्तारण के आरोप में अवर अभियंता के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 26 Aug 2022 10:54 PM IST
engineers got gangster sanjay singh singla hotel built on lda land
X

Lucknow Development Authority : Photo- Social Media

Lucknow News: एलडीए उपाध्यक्ष डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) ने आईजीआरएस (IGRS) संदर्भ के फर्जी निस्तारण के आरोप में अवर अभियंता के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। उपाध्यक्ष ने अपर सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी को तीन दिन में स्थल का निरीक्षण करके जांच रिपोर्ट देनी होगी। वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोप साबित होने पर अवर अभियंता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल हजरतगंज के पार्क रोड निवासी अनिल सिंह ने प्रवर्तन जोन-3 में कार्यरत अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार व सुपरवाइजर पर यह आरोप लगाया है कि उनके द्वारा भूखण्ड स्वामियों के साथ दुरभिसंधि करते हुए क्षेत्र में अवैध निर्माण (illegal construction) करवाये जा रहे हैं।

आईजीआरएस का फर्जी निस्तारण

अनिल कुमार सिंह ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उनके द्वारा उक्त अवैध निर्माणों के सम्बंध में आईजीआरएस के माध्यम से सूचना मांगी गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार ने गलत सूचना देकर आईजीआरएस का फर्जी निस्तारण कर दिया।

जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एलडीए उपाध्यक्ष से की तो वीसी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आईजीआरएस संदर्भों का फर्जी निस्तारण तथा अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार के क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों की जांच करने के लिए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह व सहायक अभियंता अजय गोयल की कमेटी गठित की है। उपाध्यक्ष ने उक्त कमेटी से तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

विकास प्राधिकरण में बैठे हैं जो बड़े-बड़े खेल करते आए हैं

एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अगर इसमें खामियां मिली है तो यही जीतेंद्र कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि उनके खिलाफ पहले भी आरोप लग चुके हैं। जांच कमेटी बनने के बाद एलडीए में हड़कंप है कि आप 3 दिन बाद क्या होगा क्योंकि अकेले जीतेंद्र कुमार ही नहीं ऐसे तमाम जिम्मेदार विकास प्राधिकरण में बैठे हैं जो बड़े-बड़े खेल करते आए हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story