TRENDING TAGS :
इंस्पेक्शन पर आए थे वित्त सचिव, स्कूल पहुंचे तो बन गए टीचर
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश शासन के वित्त सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ल दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन टीचर के रूप में दिखाई दिए। जिले का इंस्पेक्शन करने आए वित्त सचिव अजय कुमार शुक्ल ने मंगलवार को दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पाताल नगर तथा भांदा का दौरा निरीक्षण किया। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से पुस्तकें पढ़वाकर तथा गणित के प्रश्न ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर पठन-पाठन की जानकारी ली। जहां वो खुद एक योग्य टीचर की तरह पढ़ाते हुए दिखे। वह पठन-पाठन की व्यवस्था से संतुष्ट रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ड्रेस, जूते-मोजे और एमडीएम के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्था के बारे में सचिव को जानकारी दी।
शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ही प्राथमिकता
वित्त सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्राथमिकता पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय तथा प्रापर डाक्यूमेंटेशन किया जाय। सचिव वित्त आज यहां कलेक्ट्रेट में राजस्व, विकास तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने एन्टी रोमियों टीम को विद्यालयों तथा बैंकों के खुलने व बंद होने के समय सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबन्धित किया गया है, इसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने तहसील, ब्लाक तथा प्रमुख बाजारों में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में वाल पेंटिग कराने के निर्देश दिए।