×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भाई को फोन देने गए युवक को दरोगा ने पीटा, SDM ने दिए कार्रवाई के आदेश

By
Published on: 13 Nov 2016 1:01 PM IST
भाई को फोन देने गए युवक को दरोगा ने पीटा, SDM ने दिए कार्रवाई के आदेश
X

शाहजहांपुरः शहर के बैंक में अपने भाई को फोन देने गए एक युवक को दरोगा द्वारा पिटे जाने का मामला सामने आया है। दरोगा की पिटाई से घायल युवक को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़ित युवक ने आरोपी दरोगा पर कार्यवाही करने को लेकर एसडीएम से गुहार लगाई है। इसके बाद एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

क्या है पूरा मामला?

-घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की है।

-यहां के रहने वाले राधेश्याम गुप्ता का बेटा नोट बदलने के लिए भारतीय स्टेट बैंक जलालाबाद गया था।

-नोट बदलने गया युवक बैंक के अंदर था और बैंक के बाहर पुलिस तैनात थी।

-बताया जा रहा है कि उस वक्त ड्यूटी पर दरोगा रियाजुददीन तैनात थे।

-तभी बैंक में नोट बदल रहे युवक का भाई अंकित गुप्ता अपने भाई को फोन देने गया।

-उसने वहां पर तैनात दरोगा से अपने भाई को फोन देने को कहा तो दरोगा जी नाराज हो गए।

-उन्होंने अंकित की जमकर पिटाई कर दी।

आगे की स्लाइड में पढ़े क्या कहना है पीड़ित युवक का?

-उसका भाई बैंक में एक हजार और पांच सौ के नोट बदलने गया था।

-वह फोन घर पर ही भूल गया था। देर होने पर अपने भाई को फोन देने गया था।

-वहां उसका भाई बैंक के अंदर था और गेट बंद था।

-उसने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने भाई को बुलाकर फोन देने को कहा।

-तो वहां पर मौजूद दरोगा रियाजुददीन ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

-विरोध करने पर दरोगा ने डंडे से उस पर हमला कर दिया।

-उसके बाद आरोपी दरोगा ने उसके पेट पर कई बार हमला किया।

-इससे उसके पेट पर सूजन आ गई है।

हालांकि बैंक के बाहर मौजूद और लोगो ने भी युवक की पिटाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस के आगे किसी एक न चली पिटाई के बाद युवक दर्द से कहराने लगा तो उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद युवक दरोगा पर कार्यवाही करवाने को लेकर जलालाबाद एसडीएम एसपी सिंह से मिला। उन्होंने युवक को जांच कराकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

क्या कहा एसडीएम एसपी सिंह ने?

उनके पास अंकित नाम का युवक तहरीर लेकर आया है। आरोप है कि बैंक के बाहर दरोगा ने उसकी डंडे से पिटाई की है। पिटाई से उसके पेट पर काफी चोटें आई हैं। इस मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर दरोगा पर लगा आरोप जांच में सही पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



\

Next Story