×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hamirpur News: फ़िल्मी स्टाइल में दारोगा सीएम का पुतला छीन कर भागा, अधिवक्ता नहीं जला पाए पुतला

Hamirpur News: कलेक्ट्रेट परिसर का माहौल मंगलवार को उस समय गर्म हो गया, जब सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए एडीएम कार्यालय में घुस गए। मुख्यमंत्री से सम्बोधित डीएम को ज्ञापन सौंपा।

Ravindra Singh
Published on: 7 Feb 2023 10:03 PM IST
Hamirpur News
X
अधिवक्ताओं से पुतला छीनते पुलिसकर्मी

Hamirpur News: अधिवक्ता कल्याण निधि सहित विभिन्न मांग पूरी न होने पर हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जज परिसर से लेकर कलेक्ट्रेट में परिसर तक प्रदर्शन करते हुए सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा है। अधिवक्ता दीपक चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के हित को लेकर उदासीन है।

कलेक्ट्रेट परिसर का माहौल मंगलवार को उस समय गर्म हो गया, जब सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए एडीएम कार्यालय में घुस गए। मुख्यमंत्री से सम्बोधित डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में अधिवक्ताओं द्वारा जजी गेट के बाहर राज्य सरकार का पुतला फूकने का प्रयास किया जा रहा था तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस के एसओ दुर्गविजय सिंह ने अधिवक्ताओं के हाथ से मुख्यमंत्री का पुतला छीनकर फ़िल्मी स्टाइल में भागते नजर आए।

कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में रोष

अधिवक्ताओं द्वारा पुतला फूकने के असफल प्रयास के पश्चात कड़ी सुरक्षा की मौजूदगी में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ उन्होंने एडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि 24 जनवरी को उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था, इसमें अभी तक कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। एसोसिएशन कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती ने बताया कि अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि राज्य सरकार के कोष में जमा है। जो कि राज्य सरकार अधिवक्ताओं की अनदेखी कर रही है।

सरकार अधिवक्ता कल्याण धनराशि अवमुक्त करने की कर रही अनदेखी

अधिवक्ता कल्याण निधि अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य, पेंशन योजना में खर्च किए जाने वाली धनराशि का राज्य सरकार भुगतान न करके अधिवक्ताओं के साथ घोर अन्याय कर रही है। अधिवक्ता कल्याण स्टैप से इकट्ठा धनराशि राज्य सरकार के पास है। सरकार अधिवक्ता कल्याण धनराशि अवमुक्त नही कर रही है। जो कि इसे एडवोकेट बेलफेयर फण्ड ट्रस्टी कमेटी के सदस्यों के स्वास्थ्य, पेशन योजना में खर्च किया जाना है। प्रदेश सरकार अधिवक्ता कल्याण धनराशि अवमुक्त करने की लगातार अनदेखी कर रही है।

इस दौरान दीपक चक्रवर्ती एडवोकेट, सत्येंद्र सिंह एडवोकेट, पवन कुमार एडवोकेट, अमित कुमार कबीर एडवोकेट, विनीत प्रजापति एडवोकेट, रामस्वरूप, भगवानदास दीक्षित एडवोकेट, पूर्व वरिष्ठ अध्यक्ष शिवम राजपूत, अमन सक्सेना, रामदत्त पाठक, महेश प्रताप साहू, रामकिशन यादव सहित एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद रहे।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story