×

Jhansi News: बनाए गए चेक डेम का सत्यापन करने के निर्देश

Jhansi News: किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता ना हो।

B.K Kushwaha
Published on: 15 Feb 2023 9:07 PM IST
Instructions for verification of check dam made in Jhansi
X

झांसी: बनाए गए चेक डेम का सत्यापन करने के निर्देश

Jhansi News: विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता ना हो। किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारित किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो और उनके उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।

कितने चैक डैम मरम्मत योग्य है

किसान प्रतिनिधि श्री गौरीशंकर बिदुआ द्वारा जनपद में जल समस्या को लेकर जल संचय, जल संरक्षण और वितरण के संबंध में जानकारी देने के बाद मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद ने भूमि संरक्षण इकाई राष्ट्रीय जलागम, राष्ट्रीय जलागम मऊरानीपुर एवं मैदानी योजना सहित लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए चेक डैम का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अब तक कितने चैकडैम बनाए गए हैं, कितने सही है, कितने क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कितने मरम्मत योग्य हैं की सूची उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

600 चेक डैम का निर्माण किया, 39 का सत्यापन करने पर एक ही सही पाया

किसान दिवस में किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने जनपद में जल समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि भूमि संरक्षण विभाग की इकाइयां राष्ट्रीय जलागम, राष्ट्रीय जलागम मऊरानीपुर एवं मैदानी योजना द्वारा जनपद में लगभग 600 चैक डैम का निर्माण किया गया, 39 का सत्यापन करने पर मात्र एक ही सही पाया गया, ऐसी स्थिति में भूमि संरक्षण इकाई द्वारा किए गए कार्य का क्या औचित्य? उन्होंने बताया की कई चेक डैम लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए परंतु क्षतिग्रस्त होने पर भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मरम्मत करते हुए उसे नया बताते हुए धनराशि का निकाल ली गई।

बिजली विभाग फर्जी तरीके से शिकायतों का करता हैं निस्तारण

बैठक में किसान सुरेंद्र सिंह पुरातनी ने शिकायत करते हुए बताया कि बिजली विभाग द्वारा धोखाधड़ी तथा फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण किए जाने की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि फूल सिंह पुत्र गंगा प्रसाद निवासी पुरानी तहसील टहरौली की बिजली विभाग द्वारा फर्जी आरसी काटी गई जबकि उनके पास कोई विद्युत कनेक्शन नहीं है मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरण की जांच अधिशासी अभियंता द्वारा करने के निर्देश दिए।

यह लोग रहे उपस्थित

किसान दिवस में सुनील रिछारिया, आचार्य अविनाश, सुरेंद्र सिंह पुरातनी, आरडी कुशवाहा सहित अन्य किसानों ने समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि एम पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, एलडीएम अजय शर्मा,अधिशासी अभियन्ता विद्युत शैलेंद्र कटियार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसानगण उपस्थित रहें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story