×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

The Kashmir Files: इस शख्स ने अपने खर्चे पर 100 लोगों को दिखाई फिल्म, 'सभी को सच जानना जरूरी'

Lucknow News: लखनऊ में बीमा सलाहकार अर्चित मिश्रा ने करीब 100 लोगों को अपने खर्चे पर फिल्म दिखाई। अर्चित मिश्रा ने बताया कि कश्मीरी हिंदुओ के साथ जो नरसंहार हुआ, उसे पूरी दुनिया तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 March 2022 9:41 PM IST (Updated on: 16 March 2022 10:26 PM IST)
The Kashmir Files
X

द कश्मीर फाइल्स (फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow News: बहुचर्चित फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल' (The Kashmir Files) को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। राजधानी में कई लोगों ने मुफ़्त में फिल्म दिखाने का ठान लिया है। इनका कहना है कि इस फिल्म को किसी भी हाल में हर सच्चे हिंदुस्तानी को देखना चाहिए। जिससे वह अपने इतिहास को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। इसके मद्देनजर, लखनऊ में बुधवार को बीमा सलाहकार अर्चित मिश्रा (Insurance Consultant Archit Mishra) ने करीब 100 लोगों को अपने खर्चे पर फिल्म दिखाई। जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। फ़िल्म देखने वालों में कई प्रोफेसर, पत्रकार व वकील भी शामिल थे।

'दुनिया तक पहुंचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी'

अर्चित मिश्रा (Insurance Consultant Archit Mishra) ने बताया कि कश्मीरी हिंदुओ के साथ जो नरसंहार हुआ, उसे पूरी दुनिया तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अगर हम अपने बच्चों को सच नहीं बताएंगे, तो आगे चलकर वो हमसे सवाल करेंगे। ये फिल्म उन सभी सवालों का जवाब है।


फेसबुक पर किया था एलान

बीमा सलाहकार (Insurance Consultant Archit Mishra) के मुताबिक, उन्होंने अपने फ़ेसबुक पर 100 लोगों को फिल्म दिखाने के लिए पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगों ने उनसे सम्पर्क किया। अर्चित मिश्रा ने कहा कि "बहुत से अनजान लोग जो मुझे जानते भी नहीं थे, मेरे साथ इस मुहिम में जुड़ गए और फ़ेसबुक पर अपना नम्बर देकर साथ फिल्म देखने का अनुरोध करने लगे। मैंने सभी का सम्मान करते हुए, सबके साथ फिल्म देखी। मैं आखिरी दम तक कश्मीरी पंडितो के लिए आवाज उठाता रहूंगा। जब बॉलीवुड गैंग कश्मीर फाइल के विरोध में था, तब जनता उसके साथ खड़ी हुई। ये देश के बदलते नजरिए को दिखलाता है।

कश्मीरी पंडितों के दर्द को किया महसूस

फिल्म देखने आए प्रो पुनीत मिश्रा ने बताया कि अर्चित मिश्रा (Insurance Consultant Archit Mishra) ने जो काम किया है, वो बिरले लोग ही कर पाते हैं। आज हमें अपने समाज को जागरुक करने की जरूरत है। ये फिल्म उस समाज को एक कर रही है। अफ़सोस कश्मीरी पंडितो को आज तक न्याय नहीं मिला है। वहीं, प्रो अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि 100 लोगों को निः शुल्क फिल्म दिखाना आम बात नहीं है। इसके लिए पैसे नहीं, बड़ा दिल चाहिए। कश्मीरी पंडित जिस दर्द को झेल रहे हैं, वो आज हम भी महसूस कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अजय मेहरोत्रा, विनोद मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, अमिता शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष कुमार सिंह सहित तमाम लोगों ने फिल्म देखी। कश्मीरी पंडितो के दर्द को देखकर फिल्म देखने आई हीना पांडेय अपने आँसू नहीं रोक पाई। और उन्होंने सरकार से कश्मीरी पंडितो को उनके घर वापस भेजने की माँग की।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।8



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story