TRENDING TAGS :
अश्लील वीडियो बना प्रेमिका को ब्लैकमेल करने में गई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर की जान
नोएडा: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र मान की हत्या मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने उसकी प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला, कि बॉक्सर और युवती के अतरंग संबंध थे। बॉक्सर ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था जिसे वह डिलीट करने के लिए दबाव बना रही थी। बॉक्सर द्वारा वीडियो डिलीट न करने के विवाद में युवती ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया, कि थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित एवीजे हाइट नामक सोसाइटी के फ्लैट संख्या-एच-606 में रहने वाले बॉक्सर जितेंद्र मान की 10 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव 14 जनवरी को उनके फ्लैट में पड़ा मिला था। इस मामले की जांच कर रही थाना सूरजपुर पुलिस ने गुरुवार (18 जनवरी) को बॉक्सर की महिला मित्र सृष्टि गुप्ता और इमरान सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें ...इंटरनेशनल बॉक्सर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
निजी तौर पर देता था प्रशिक्षण
पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र मान उसे निजी रूप से जिम में प्रशिक्षण देता था। इसी दौरान उसके अतरंग संबंध बन गए। मान ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसे वह डिलीट करने के लिए कह रही थी। मान वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर उससे शारीरिक संबंध बनाता था।
खुर्जा के मित्र से हासिल की पिस्टल
एसपी ने बताया, कि परेशान युवती ने खुर्जा में रहने वाले अपने मित्र इमरान से एक पिस्टल हासिल की। घटना वाले दिन युवती मान के फ्लैट पर पहुंची। उसने मान से वीडियोे डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसने पिस्टल से उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। उन्होंने बताया, कि इस घटना में सृष्टि गुप्ता, इमरान व मुकीम शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बॉक्सर का लूटा हुआ मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।