TRENDING TAGS :
इलाहाबाद कुंभ मेले की इंटरनेशनल ब्रांडिंग, सभी Embassy से साधेंगे संपर्क
लखनऊ: यूपी का पर्यटन विभाग कुम्भ मेले के इंटरनेशनल ब्रांडिंग की तैयारी में है। इसके लिए सभी विदेशी दूतावासों से संपर्क साधा जाएगा। विदेशों में आयोजित होने वाले खास आयोजनों में कुम्भ मेले की ब्रांडिंग की कोशिश होगी, ताकि अंतर्राष्ट्रीय फलक पर यह मेला पर्यटन का खास केंद्र बनकर उभर सके।
मेले में खासकर प्रख्यात पत्रकारों और टूर ऑपरेटरों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उनसे कहा जाएगा कि वह इसके बारे में जाने और इसके महत्व का प्रसार करें।
रोजगार उपलब्ध कराने में 12% योगदान
केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा ने राजधानी के एक निजी होटल में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में बताया कि पर्यटन का जीडीपी में 7 फीसदी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में 12 प्रतिशत योगदान है।
विदेशी टूरिस्टों की संख्या में 15.6 फीसदी बढ़ोत्तरी
वर्मा ने बताया कि साल 2017 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 15.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि अन्य देशों के टूरिज्म में हर साल सिर्फ दो से तीन फीसदी की ही बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती है। देखा जाए तो 16 मिलियन से ज्यादा विदेशी पर्यटक देश में आए। 163 देशों में ई-वीजा लागू करने की वजह से भी इसमें मदद मिली हैं।
सोशल और डिजिटल मीडिया कैंपेन से प्रचार
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया की अपेक्षा सोशल और डिजिटल मीडिया की रीच दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। इसलिए टूरिज्म को बढावा देने के लिए सोशल और डिजिटल मीडिया में कैम्पेन चलाया जा रहा है। घरेलू पर्यटन को बढावा देने पर भी फोकस है।
स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग कैंपेन पर जोर
रश्मि वर्मा ने बताया कि इनक्रेडिबल इंडिया-2 के तहत सरकार स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग और पब्लिसिटी पर काफी जोर दे रही है। इसके लिए यूरोप में कैंपेन चलाया जा रहा है। रूस, चीन और जापान में भी कैंपेन चलाए जाने की तैयारी है।
पर्यटकों के लिए 1363 हेल्पलाइन 12 भाषाओं में
पर्यटकों के लिए टोल फ्री नंबर 1363 उपलब्ध कराया गया है। यह हेल्पलाइन 12 भाषाओं में है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, चाइनीज, जर्मन, जापानी, पुर्तगाली, अरबी, इटालियन, कोरियन और रशियन भाषा शामिल है।
-यूपी में स्वदेश योजना के लिए 480 करोड़ सैंक्शन।
-प्रसाद योजना की पांच योजनाओं के लिए 150 करोड़ सैंक्शन।
-यूपी की नई पर्यटन नीति प्रस्तावित, इसमें सब्सिडी और अन्य सुविधाएं शामिल।
-27 एमओयू पर्यटन के तहत टेकअप हुए हैं
-यूपी के 22 से 23 इको टूरिज्म स्थलों को बढ़ावा देने पर जोर।
-11 कम्पनियों ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है
-सीएम होली बरसाने में मनाएंगे
-वहां मणिपुर, राजस्थान और असम के होली से जुड़े कार्यक्रम भी लाए जाएंगे
-18 फरवरी को 5:30 बजे विदेश मंत्री से कुंभ पर सीएम योगी आदित्यनाथ चर्चा करेंगे
टैग लाइन''यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा''