×

CM योगी ने किया विदेशी जजों के साथ डिनर, कहा- आइए मिलकर मानवता को बनाएं मजबूत

Gagan D Mishra
Published on: 12 Nov 2017 12:57 AM IST
CM योगी ने किया विदेशी जजों के साथ डिनर, कहा- आइए मिलकर मानवता को बनाएं मजबूत
X

लखनऊ: शहर में सिटी मांटेसरी स्‍कूल में शनिवार को हो रहे 18 वें इंटरनेशनल चीफ जस्टिस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सुबह शिरकत की। इसके बाद विदेशों से आए वहां के मुख्‍य न्‍यायाधीशों को शनिवार रात में साथ डिनर करने का न्‍यौता भी दिया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विदेशी जजों के साथ डिनर करके भारत की गंगा जमुनी तहजीब पर चर्चा की। इसके साथ ही पूरे विश्‍व के लोगों को एक साथ मिलकर मानवता को मजबूत करने की अपील की।

सीएम बोले- यूपी सरकार सस्‍ता न्‍याय दिलाने के पक्ष में

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राजधानी आए विश्‍व के सभी न्‍यायाधीशों के साथ डिनर करते हुए यूपी में न्‍याय की भूमिका को स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार सबको सस्‍ता न्‍याय सुलभ कराने के पक्ष में है। इसी दिशा में सरकार काम कर रही है। न्यायविदों का पारस्परिक विचार-विमर्श दुनिया को करीब लाने और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भारतीय संस्कृति की अवधारणा को साकार करने में सहायक होगा।इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विदेशों से आए मुख्‍य न्‍यायाधीश, सीएमएस के संस्थापक-प्रबन्धक डा जगदीश गांधी व अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story