×

Jaunpur Yoga Day News: हेल्दी रहने के लिए योग को करें दिनचर्या में शामिल: कुलपति

एकलव्य स्टेडियम में आयोजित योग दिवस पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

Kapil Dev Maurya
Written By Kapil Dev MauryaPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 21 Jun 2021 10:09 AM GMT
Jaunpur Yoga Day News: हेल्दी रहने के लिए योग को करें दिनचर्या में शामिल: कुलपति
X

Jaunpur Yoga Day News: सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को कुलपति, प्रो. निर्मला एस. मौर्य के साथ योगाचार्य अमित आर्य के कुशल निर्देशन में अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने योग किया। योग कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि आइये हम सब मिलकर संकल्प ले कि योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। वहीं कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखकर योग दिवस मनाया गया।

बता दें कि जौनपुर जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि महामारी के इस कठिन दौर में हम अपनी संस्कृति ऋषि परम्परा आयुर्वेद और योग को आत्मसात कर कोरोना को हरा सकते है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूँ कि उन्होंने योेग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी तथा 21 जून जो वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है। इसी दिन योग दिवस हमें यह संदेश देता है कि योग को अपनाने से हम स्वस्थ और दीर्घआयु को प्राप्त कर सकते हैं। योगाचार्य अमित आर्य ने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ साथ नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया।

योग करतीं कुलपति, प्रो निर्मला एस मौर्य pic (social media)

नीम का पौधा लगाकर जीवन को स्वस्थ्य बनाने का दिया संदेश

इस अवसर पर अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर संदेश दिया कि हमें औषधीय गुणों से भरपूर वृक्षों को लगाना और संजोना चाहिये जिससे हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अपने जीवन को स्वस्थ बना सकें। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के आगमन पर खेलकूद परिषद के सचिव डाॅ. आलोक कुमार सिंह तथा डाॅ. विजय प्रताप तिवारी ने संयुक्त रूप से स्वागत किया। परीक्षा नियंत्रक वी.एन. सिंह व सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह, बबिता सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने कुलपति जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने योगाचार्य अमित आर्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

उक्त अवसर पर प्रो. बीडी. शर्मा, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डाॅ. सन्तोष कुमार, डाॅ. राजकुमार, डाॅ. अनुराग मिश्र, मदन मोहन भट्ट, डाॅ. के.एस. तोमर, डाॅ. पी.के. सिंह कौशिक, अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, डाॅ. राजेश सिंह, श्री मोहन चन्द पाण्डेय, धीरज श्रीवास्तव, इंद्रेश गंगवार, अल्का सिंह चैहान, विजय प्रकाश, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, भानु प्रताप शर्मा, नीलेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story