TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

International Yoga Day in UP: योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम राजभवन में, मंत्रियों और अधिकारियों को मिली इन जिलों की जिम्मेदारी

International Yoga Event: भाजपा सरकार ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा है। इसमें 40 जिलों में सरकार के मंत्री तो 32 जिलों में नोडल अधिकारी भाग लेगें।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 20 Jun 2022 8:31 PM IST
Yogi Adityanath performing Yoga in 2019
X

Yogi Adityanath performing Yoga in 2019 (Photo Credit: Newstrack Ashutosh Tripathi)

International Yoga Day in UP: अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयेजन में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री हिस्सा लेगें। मुख्य कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं भाजपा सरकार ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा है। इसमें 40 जिलों में सरकार के मंत्री तो 32 जिलों में नोडल अधिकारी भाग लेगें।

मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर में अनिल राजभर, बाराबंकी में दिनेश प्रताप सिंह, सुलतानपुर में विजय लक्ष्मी गौतम, प्रयागराज में बृजेश पाठक, मेरठ में योगेंद्र उपाध्याय, बुलंदशहर में दिनेश खटीक, गाजियाबाद में जितिन प्रसाद, हापुड़ में धर्मवीर प्रजापति, हरदोई में अजीत सिंह, देवरिया में संजीव गौड़, बस्ती में आशीष पटेल, सिद्धार्थनगर में नितिन अग्रवाल, बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी, बदायूं में जसवंत सैनी, पीलीभीत में नरेंद्र कश्यप, वाराणसी में जयवीर सिंह, चंदौली में संजय निषाद, गाजीपुर में सुरेश राही, जौनपुर में एके शर्मा शामिल होंगे।

Yogi Adityanath (Photo credit: Ashutosh Tripathi Newstrack)

वहीं, कानपुर देहात में गुलाब देवी, इटावा में संजय गंगवार, फर्रुखाबाद में सतीश चंद्र शर्मा, कन्नौज में मयंकेश्वर शरण सिंह, औरैया में प्रतिभा शुक्ला, झांसी में नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जालौन में रामकेश प्रसाद, ललितपुर में मनोहर लाल 'मन्नू कोरी', मैनपुरी में अरूण कुमार सक्सेना, मथुरा में राकेश राठौर गुरू, बहराइच में केपी मलिक, मुरादाबाद में धर्मपाल सिंह, संभल में अनूप प्रधान वाल्मीकि, अमरोहा में संदीप सिंह, भदोही में रवीद्र जायसवाल, अलीगढ़ में भूपेंद्र सिंह चौधरी, हाथरस में सोमेंद्र तोमर, मऊ में दयाशंकर सिंह, सहारनपुर में बेबीरानी मौर्य, शामली में रजनी तिवारी, चित्रकूट में बृजेश सिंह सम्मलित होंगे।

नोडल अधिकारी के तौर पर अयोध्या में आवास आयुक्त अजय चौहान, अमेठी में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग हिमांशु कुमार, कौशांबी में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा सुभाष शर्मा, सीतापुर में प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रतापगढ़ में सदस्य, राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता, श्रावस्ती में आयुक्त, खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू, बागपत में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग,लखीमपुर खीरी में सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद मुख्यालय सुधीर महादेव बोबड़े, कुशीनगर में आयुक्त ग्राम्स विकास, गौरी शंकर प्रियदर्शी भाग लेगें

Yogi Adityanath (Image Credit: Ashutosh Tripathi Newstrack)

फतेहपुर में प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू, उन्नाव में प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग और शासन एवं निबंधक, सहकारी समितियां बाबू लाल मीना, महराजगंज में सचिव, उत्तरप्रदेश मानवाधिकार आयोग एसवीएस रंगाराव, संतकबीर नगर में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, शाहजहांपुर में प्रमुख सचिव रेशम विभाग आर रमेश कुमार, सोनभद्र में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. हरिओम, आगरा में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग आलोक कुमार-2, गोंडा में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग राजेश कुमार सिंह-1, गौतमबुद्ध नगर में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण, बलरामपुर में प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग खत्रावथ रवींद्र नायक, गोरखपुर में प्रमुख सचिव, आवास एवं नगर नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण, महोबा में सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद, मुजफ्फरनगर में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, बांदा में प्रबंध निदेशक, यूपी जल निगम एवं सचिव, नगर विकास अनिल कुमार-3, हमीरपुर में निदेशक उद्यान विभाग मनीष चौहान, कानपुर में प्रमुख सचिव राजस्व, सुधीर गर्ग, एटा में आयुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल, राजबरेली में प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय जितेंद्र कुमार, फिरोजाबाद में दुग्ध आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, कासगंज में मयूर महेश्वरी, सीईओ यूपीसीडा, मिर्जापुर में आयुक्त मिर्जापुर योगेश्वर राम मिश्रा, बिजनौर में आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह और बलिया में आयुक्त आजमगढ़ वियज विश्वास पंत मौजूद रहेंगे।



\
Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story