×

चालान काटने को लेकर पुलिस-भाजपाई भिड़े, एसओ को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

By
Published on: 6 July 2017 7:13 AM GMT
चालान काटने को लेकर पुलिस-भाजपाई भिड़े, एसओ को दी वर्दी उतरवाने की धमकी
X

मेरठ: बुलंदशहर में बीजेपी नेता का चालान काटने को लेकर हुए बवाल के बाद अब मेरठ में भी बीजेपी पार्षद के बेटे का चालान काटने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत हो गई।

सूरजकुंड चौराहा पर चालान काटने के चलते बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। मौके पर पहुंचे बीजेपी पार्षद ने एसओ को हटवाने की धमकी दी। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मामले को शांत कराया।

कागज दिखाने को लेकर कहासुनी

-शास्त्रीनगर एच ब्लॉक के रहने वाले बीजेपी पार्षद आषु रस्तोगी का बेटा शुभ दीवान पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र है।

-शुभ अपने दोस्त शिवम त्यागी और आदित्य के साथ पीएल शर्मा रोड पर ट्यूशन पढ़ता है। देर शाम वह अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से शास्त्रीनगर आ रहे थे।

-सिविल लाइन पुलिस ने सूरजकुंड चैराहा पर चैकिंग के दौरान लड़कों को रोक लिया। एसओ धनवीर सिंह ने तीनों छात्रों को रोक लिया और कागज दिखाने के लिए कहा।

-चैकिंग के दौरान शुभ ने बीजेपी पार्षद का बेटा बताते हुए बदसलूकी कर दी। जिसके बाद पुलिस और छात्रों में कहासुनी हो गई।

दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे पार्षद

-शुभ ने फोन पर अपने पिता को पुलिस द्वारा रोके जाने के बारे बताया। उसके बाद वह बीजेपी पार्षदों के साथ वहां पहुंचे।

-उन्होंने पुलिस पर आरसी की फोटो स्टेट होने पर स्कूटी सीज करने का आरोप लगाया। पार्षद ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया।

-इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसओ को वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

-मामले में बीजेपी पार्षद आशु रस्तौगी का कहना है कि शुभ की स्कूटी में कागजों की फोटो स्टेट रखी हुई थी।

-एसओ ने इसे नहीं माना और जबरदस्ती चालान कर दिया। एसओ ने खुद ही वर्दी उतरवाने और ट्रांसफर कराने की बात कही है।

क्या है एसओ का कहना

-सिविल लाइन एसओ धनवीर सिंह का कहना है कि एक कार चालक ने आकर शिकायत की थी कि दो स्कूटी पर तीन छात्र जो हल्ला मचा रहे हैं।

-पुलिस ने स्कूटी सवार को रोका था। लेकिन कागज नहीं होने पर चालान काट दिया। बीजेपी पार्षद ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी है। पुलिस ऐसे में अपना काम कैसे कर पाएगी?

Next Story