×

IPL-9 का चैंपियन आज अाएगा अपने घर, बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग

Newstrack
Published on: 1 Jun 2016 10:09 AM IST
IPL-9 का चैंपियन आज अाएगा अपने घर, बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग
X

मेरठ: आईपीएल 9 सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के घर खुशी का माहौल है। बुधवार शाम भुवनेश्वर अपने घर गंगानगर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए खास तैयारी चल रही हैं। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और हरफनमौला इस खिलाड़ी ने विश्वभर में अपना परचम लहरा दिया है। भुवी के आईपीएल सीजन 9 में शानदार प्रदर्शन करने पर मेरठ के क्रिकेट प्रमियों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें...बैंगलोर में आधी रात में हुआ SUN RISE, हैदराबाद बना IPL-9 चैंपियन

bhuvneshwar-father

क्या कहते हैं भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह

-मेरठ के गंगानगर में भुवनेश्वर कुमार के घर बातचीत के दौरान पिता किरनपाल सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर बुधवार की शाम तक घर पहुंचेगा।

-उन्होंने बताया कि आईपीएल सीजन 9 में सर्वाधिक विकेट लेकर उसने एक बार फिर से मेरठ का नाम रोशन किया है।

-इसके लिए भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी मेहनत की थी।

-बहन रेखा और मां इंद्रेश को भी भुवी के घर आने का इंतजार है।

-वहीं भुवनेश्वर कुमार के फैंस उसका स्वागत करने के लिए बेताब है।

यह भी पढ़ें...15 PHOTOS में देखिए, IPL के नए चैंपियंस ने कैसे मनाया जीत का जश्न ?

भुवनेश्वर कुमार विश्वस्तरीय गेंदबाज

-आईपीएल सीजन 9 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मेरठ के भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर मेरठ का नाम रोशन कर दिया है।

-भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट हासिल कर पर्पल कैप अपने नाम की है।

-टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर की सभी ने जमकर तारीफ की है।

-यही नही हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भुवी एक विश्वस्तरीय गेंदबाज है।



Newstrack

Newstrack

Next Story