×

ग्रीन पार्क में मई में खेले जाएंगे IPLमैच,क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

Admin
Published on: 11 March 2016 12:50 PM IST
ग्रीन पार्क में मई में खेले जाएंगे IPLमैच,क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
X

कानपुरःआईपीएल के नवें संस्करण में कानपुर के ग्रीन पार्क में 19 और 21 मई को मैच खेला जायेगा। आईपीएल का महाकुम्भ 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ग्रीन पार्क में लगी फ्लड लाइट को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

किसके बीच होगा मुकाबला

-पहला मुकाबला 19 मई को गुजरात लायंस और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच होना हैं।

-वही दूसरा मुकाबला 21 मई को गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच होना हैं।

-इन मैच को लेकर ग्रीन पार्क में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

-आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि मेजबानी में कोई दिक्कत हुई तो मैच राजकोट में खेले जायेंगे।

-इस आईपीएल में कुल 60 मैच होने हैं।

-फ्लड लाइट को समय से पहले ठीक कर लिया जाएगा।



Admin

Admin

Next Story