TRENDING TAGS :
आखिर IPS अमिताभ ठाकुर की हुई पोस्टिंग, बने IG रूल्स एंड मैन्युअल्स
लखनऊःचर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को आखिरकार सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय में ही आईजी रूल्स एंड मैन्युअल्स बनाया गया है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया था। धमकी की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद उन्हें कई आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया गया था। बीते दिनों ही कैट के आदेश पर अमिताभ की बहाली हुई थी। अमिताभ को तैनाती देने के साथ ही सरकार ने 26 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं।
क्या है अमिताभ का मामला?
-सपा सुप्रीमो का ऑडियो वायरल होने के बाद अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया था।
-अपने सस्पेंशन के खिलाफ वह कैट और हाईकोर्ट गए थे।
-कैट ने उन्हें बैक डेट से बहाल करने का आदेश सरकार को दिया था।
-बहाल होने के बाद तैनाती न होने पर अमिताभ फिर कैट की शरण में गए थे।
-कैट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था, फैसला आने से पहले ही उनकी तैनाती कर दी गई।
क्या चर्चा कर रहे हैं अफसर?
कई आईपीएस अफसरों के बीच अमिताभ की तैनाती की चर्चा होती रही। अफसर ये मान रहे हैं कि अमिताभ की बहाली से सरकार को झटका लगा है। अब कैट अगर तैनात करने के आदेश देता, तो सरकार की एक और एडमिनिस्ट्रेटिव पराजय होती। इससे बचने के लिए ही अमिताभ की तैनाती कर दी गई।
कई अफसरों के तबादले भी हुए
-आईजी कानून-व्यवस्था भगवान स्वरूप अब आईजी रेलवे होंगे।
-दावा शेरपा को एडीजी पुलिस आवास निगम बनाया गया है।
-असित कुमार पंडा एडीजी एंटी करप्शन, साधना गोस्वामी एसपी रेलवे की जगह एसपी पावर कॉरपोरेशन होंगी।
-सोनिया सिंह का संभल तबादला रद्द, उन्हें एसपी रेलवे बनाया गया है। राणा राज एसपी संभल होंगे।
इन अफसरों के भी तबादले
-अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी ईओडब्लू से एसपी एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर, डॉ. एन रविंदर डीआईजी पीएसी मुख्यालय।
-सत्येन्द्र कौल डीआईजी रूल्स एंड मैन्युअल्स से डीआईजी सिविल डिफेन्स, रमित शर्मा डीआईजी विजिलेंस से डीआईजी यूपीपीसीआरबी।
-विनय यादव एसपी एलआईयू, नागेश्वर सिंह एसपी एसआईटी बने।
-गोपेशनाथ खन्ना को एसपी लीगल सेल का जिम्मा सौंपा गया।