×

IPS अमिताभ ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, जांच करने जाएंगे मथुरा

Rishi
Published on: 4 Jun 2016 11:36 PM IST
IPS अमिताभ ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, जांच करने जाएंगे मथुरा
X

लखनऊः हाल ही में कैट के आदेश पर बहाल हुए आईपीएस अमिताभ ठाकुर फिर यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। इस बार उन्होंने एलान किया है कि निजी तौर पर वह मथुरा जाकर वहां हुई घटना की जांच करेंगे। बता दें कि इस मामले को लेकर अमिताभ ने पहले भी फेसबुक पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधा था।

अमिताभ ने क्या लिखा?

-अमिताभ ठाकुर ने मथुरा जाने की तैयारी कर ली है।

-इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी।

-लिखा, 'व्यक्तिगत स्तर पर जांच करूंगा, ताकि असली गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई में योगदान दे सकूं।'

-सूत्रों के मुताबिक अमिताभ अगर मथुरा गए तो ऐसे मामले सामने आ सकते हैं, जिन्हें सरकार छिपा रही है।

अमिताभ ने क्या की थी मांग?

-जवाहर बाग के शहीद अफसरों के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग की थी।

-परिवारों के दो-दो सदस्यों को नौकरी देने की भी मांग की थी।

-प्रतापगढ़ में शहीद हुए डीएसपी जिया-उल हक के परिवार को मिले मदद जैसी मदद देने की मांग।

सस्पेंशन के दौरान ये भी था आरोप

-अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड किए जाने पर सपा सरकार ने लगाया था आरोप।

-इधर-उधर जांच करने जाने को भी सरकार ने आधार बनाया था।

-अमिताभ ने कहा था कि व्यक्तिगत तौर पर कोई भी कर सकता है जांच।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story