×

IPS अपर्णा कुमार का मिशन ‘Mt. Denali’ शुरू, सीएम योगी ने तिरंगा सौंप दी शुभकामनाएं

By
Published on: 10 May 2017 12:33 PM IST
IPS अपर्णा कुमार का मिशन ‘Mt. Denali’ शुरू, सीएम योगी ने तिरंगा सौंप दी शुभकामनाएं
X

aparna kumar ips

लखनऊ: अब तक दुनिया के छ: अलग अलग महाद्वीपों की सर्वाधिक ऊंची चोटियों को फतह करने वाली आईपीएस अपर्णा कुमार ने अपना अगला मिशन बुधवार से शुरू कर दिया है। अब इनका मिशन यूएसए के अलास्‍का श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली को फतह करने का है। इनके इस मिशन पर जाने से पहले सूबे के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इन्‍हें तिरंगा सौंपकर अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, डीजीपी सुलखान सिंह सहित कई अधिकारी गण मौजूद रहे। इस मिशन को पूरा करके आईपीएस अपर्णा कुमार इतिहास रचेंगी।

‘सेवेन समिट’ पूरा करने वाली पहली ब्‍यूरोक्रेट होंगी अपर्णा कुमार

आईपीएस अपर्णा कुमार वर्तमान में डीआईजी पीएसी के पद पर तैनात हैं। माउंट डेनाली को फतह करने के बाद अपर्णा कुमार 7 महाद्वीपों की सर्वाधिक ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय ब्‍यूरोक्रेट होंगी। अभी तक किसी भी भारतीय ब्‍यूरोक्रेट ये गौरव हासिल नहीं हुआ है। यह भारत के‍ लिए गर्व का विषय है।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं अपर्णा कुमार

aparna kumar ips

कौन हैं आईपीएस अपर्णा कुमार

आईपीएस अपर्णा कुमार मूल रूप से केरल की निवासी और यूपी कैडर की 2002 बैच की तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हैं। इनके पति संजय कुमार आईएएस अफसर हैं। ये अब तक छ: महाद्वीपों की सर्वाधिक ऊंची चोटियों को फतेह कर चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए अपर्णा कुमार की उपलब्धियां

aparna kumar ips

इन्‍होंने 21 मई 2016 को माउंट एवरेस्‍ट को फतेह किया था। इससे पहले वह 4 अगस्‍त 2016 को यूरोप के माउंट एलब्रुस, 30 अगस्‍त 2014 को अफ्रीका के किलमंजारो, 7 नवंबर 2014 को आस्‍ट्रेलिया के कारस्‍टेंज पिरामिड, 15 जनवरी 2015 को साउथ अमेरिका के माउंट अंकारागुआ और अंटार्कटिका के माउंट विंसन मासिफ पर तिरंगा लहराकर देश का मान बढ़ा चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए अपर्णा कुमार से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अपर्णा कुमार से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अपर्णा कुमार से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अपर्णा कुमार से जुड़ी तस्वीरें

aparna kumar ips



Next Story