×

IPS: मनमानी पोस्टिंग से कैडर में आक्रोश, ज़ोन में IG से लेकर DG तक पोस्ट

aman
By aman
Published on: 20 Dec 2017 1:27 PM IST
IPS: मनमानी पोस्टिंग से कैडर में आक्रोश, ज़ोन में IG से लेकर DG तक पोस्ट
X

शारिब जाफरी

लखनऊ: यूपी में आईपीएस अफसरों की मनमानी पोस्टिंग से कैडर में असंतोष देखा जा रहा है। अफसरों में नाराज़गी इस बात को लेकर है, कि सरकार अपने ही बनाए नियम का पालन नहीं कर पा रही है और ज़ोन में आईजी से लेकर डीजी रैंक के अफसर तैनात हैं। यही हाल रेंज में तैनात अफसरों का भी है।

आईजी रेंज की जगह डीआईजी, तो कहीं डीआईजी रेंज की जगह आईजी रेंज को पोस्ट कर दिया गया है। एक ही पद पर अलग-अलग रैंक के अफसरों की पोस्टिंग से ऐसे अफसरों में ज़्यादा नाराज़गी है, जो फील्ड में काम करने के इच्छुक हैं और वह नियमों के हिसाब से उक्त पद के लिए उपयुक्त हैं। इस बीच आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच शीतयुद्ध के चलते डीजी की मंशा के अनुरूप कुछ आईपीएस अफसरों को बदले जाने की इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है।

ज़ोन में आईजी, एडीजी और डीजी संभाल रहे कुर्सी

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के गठन के बाद पुलिस महकमे में बड़े बदलाव हुए। ज़ोन में एडीजी रैंक के अफसर, तो ज़ोन मुख्यालय के रेंज में आईजी रेंज और रेंज मुख्यालय पर डीआईजी रेंज पोस्ट करने पर सहमति बनी। लेकिन, इस पर पूरी तरह से अमल आज तक नहीं हो सका। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, इलाहाबाद और वाराणसी में एडीजी रैंक के अफसर को पोस्ट कर दिया गया। लेकिन गोरखपुर ज़ोन में 1997 बैच के मोहित अग्रवाल आईजी के तौर पर कार्यभार संभाले हुए हैं। मोहित अग्रवाल 17 मई 2016 यानि अखिलेश राज से गोरखपुर जोन के आईजी हैं। नियमों के विपरीत अब वाराणसी में भी एडीजी ज़ोन की जगह डीजी ज़ोन पोस्ट हैं।

दरअसल, 1987 बैच के विश्वजीत महापात्रा को एडीजी ज़ोन वाराणसी के तौर पर नियुक्त किया गया था। अब एक दिसम्बर 2017 को प्रमोशन देकर विश्वजीत महापात्रा को डीजी बना दिया गया है। डीजी एडीजी वाराणसी के पद पर जिस अफसर को पोस्ट करना चाहते थे, उस पर सहमति नहीं बन सकी। यही वजह रही, कि प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने जनवरी में आईपीएस अफसरों के होने वाले प्रमोशन के बाद ही तबादला आदेश जारी करने की बात करते हुए नए एडीजी वाराणसी को पोस्ट करने से मना कर दिया है।

रेंज में भी असमानता, डीआईजी की जगह आईजी हैं पोस्ट

ज़ोन में मनमानी पोस्टिंग जैसा हाल रेंज का भी है। ज़ोन मुख्यालय के रेंज लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, इलाहाबाद और वाराणसी में तो आईजी रेंज तैनात हैं लेकिन गोरखपुर रेंज में 2000 बैच के नीलाब्जा चौधरी को डीआईजी के तौर पोस्ट किया गया है। जबकि रेंज मुख्यालय मिर्ज़ापुर में 1993 बैच के प्रेम प्रकाश को आईजी के तौर पर पोस्टिंग मिली हुई है। इसी तरह 1996 बैच के विजय प्रकाश आईजी फैज़ाबाद रेंज हैं। जबकि नियमतः मिर्ज़ापुर और फैज़ाबाद रेंज डीआईजी रैंक के अफसर के लिए आरक्षित है।

आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद होंगे बदलाव

फील्ड में एक जैसे पद पर भिन्न-भिन्न रैंक के अफसरों की पोस्टिंग को एक रैंक के अफसर के हाथों में देने की कोशिशों को आईपीएस और आईएएस अफसरों के शीतयुद्ध ने पलीता लगाने का काम किया है। डीजीपी सुलखान सिंह वाराणसी ज़ोन में नए एडीजी को पोस्ट कराने में असफल साबित हुए। दरअसल, जनवरी के पहले सप्ताह में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के प्रमोशन होने हैं। इनमें 1993 बैच के आईपीएस अफसरों आईजी से एडीजी, 2000 बैच के आईपीएस अफसरों डीआईजी से आईजी और 2004 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिलेगा। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने इन्ही प्रमोशन का हवाला देकर जनवरी तक किसी भी रैंक के अफसर का प्रमोशन करने से मना कर दिया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story