TRENDING TAGS :
IPS Deeksha Sharma: कौन हैं आईपीएस दीक्षा शर्मा, जो राष्ट्रपति वीरता पदक से होगीं सम्मानित
IPS Deeksha Sharma: दीक्षा शर्मा उत्तर प्रदेश कैडर की साल 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद की रहने वाली दीक्षा शर्मा का जन्म एक मई 1990 को हुआ था।
IPS Deeksha Sharma: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। आईपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को यह सम्मान उनके साहसिक कार्यो और पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। दीक्षा शर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है।
आईपीएस दीक्षा शर्मा अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अपनाती हैं और किसी भी मामले में ऑन द स्पॉट फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं। ईमानदारी और अनुशासन ही आईपीएस दीक्षा शर्मा की पहचान है। यही कारण है कि वह कई बार अपने महकमे में भी लापरवाही पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने से नहीं चूकती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएस दीक्षा शर्मा
कौन हैं आईपीएस दीक्षा शर्मा
दीक्षा शर्मा उत्तर प्रदेश कैडर की साल 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद की रहने वाली दीक्षा शर्मा का जन्म एक मई 1990 को हुआ था। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी। उन्होंने एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई की और फिर दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ नौकरी की। नौकरी के दौरान ही दीक्षा शर्मा ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा देने का मन बनाया और अपनी मेहनत और लगने के दम पर पहले ही प्रयास में 2017 में सिविल सेवा की परीक्षा को क्रेक कर लिया।
यूपीएससी पास करने के बाद दीक्षा शर्मा डॉक्टर से आईपीएस अधिकारी बन गयीं। गाजियाबाद में अपनी तैनाती के दौरान आईपीएस दीक्षा शर्मा (IPS Deeksha Sharma) ने पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आरोपी को मात्र 65 दिन में फांसी की सजा सुनायी गयी। आईपीएस दीक्षा शर्मा के पति रविंद सिंह आईएएस अधिकारी हैं। दीक्षा शर्मा के पति रविंद्र सिंह राजस्थान के झुंझूनु जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इसके बाद वह यूपीएससी परीक्षा पास कर साल 2014 बैच के आईएएस अधिकारी बन गये। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) को मणिपुर कैडर मिला था। जहां अपनी सेवाएं देने के दौरान ही उनका विवार यूपी कैडर की आईपीएस डॉ. दीक्षा शर्मा से हुआ। जिसके बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइन के चलते आईएएस रविंद्र सिंह को इंटर स्टेट ट्रांसफर मिल गया।