TRENDING TAGS :
सब इंस्पेक्टर लगातार दे रहा था गाली, IPS नवनीत सिकेरा ने दर्ज कराया केस
लखनऊः आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की ओर से कथित धमकी का मामला बीते साल गरमाया था। अब एक और आईपीएस ने एक सब इंस्पेक्टर की ओर से गाली-गलौज पर मानहानि का एफआईआर दर्ज कराया है। ये आईपीएस हैं नवनीत सिकेरा। सब इंस्पेक्टर ने पिछले साल उनके लिए गाली का इस्तेमाल किया था। तब तो सिकेरा कुछ नहीं बोले, लेकिन उसी सब इंस्पेक्टर ने उन्हें फिर गाली दी। जिसके बाद सिकेरा एफआईआर कराने को मजबूर हुए।
क्या है मामला?
अभी झांसी में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे पिछले साल राजधानी के पॉश इलाके गोमतीनगर के विभूति खंड चौकी प्रभारी थे। वह अपने एक साथी दारोगा से फोन पर बात कर रहे थे। उसी दौरान देवेंद्र ने सिकेरा को गाली दी थी। इसका ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसके बावजूद दुबे ने सिकेरा से माफी नहीं मांगी थी।
हाल ही में गोमतीनगर थाने के एक कॉन्सटेबल राकेश यादव ने सिकेरा से मिलकर एक और ऑडियो दिया। उसमें भी देवेंद्र दुबे, आईपीएस को गाली देते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद ही नवनीत सिकेरा ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया।
कौन हैं नवनीत सिकेरा?
नवनीत सिकेरा चर्चित आईपीएस हैं। मुजफ्फरनगर में एसएसपी रहते उन्होंने वहां गुंडे-बदमाशों को जिला छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया था। फिलहाल वह यूपी के वीमेन सेल और वीमेन पावरलाइन-1090 के प्रभारी आईजी हैं। उनकी तारीफ सीएम अखिलेश यादव भी बीते दिनों कर चुके हैं। पिता से थाने में बदसलूकी के बाद सिकेरा ने विभाग में सुधार की कसम खाई थी और इसके बाद ही वह आईपीएस बने थे।
क्या कहते हैं सीओ?
इस मामले में गोमतीनगर के सीओ सत्यसेन यादव ने कहा कि देवेंद्र दुबे को इस मामले में बयान देने के लिए तलब किया गया है। ऑडियो में दुबे की आवाज की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि देवेंद्र दुबे छह साल से लखनऊ में तैनात थे। बीते दिनों ही उन्हें झांसी भेजा गया है।