TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में 22 IPS अफसरों के तबादले, 12 जिलों के कप्तान बदले, 4 अफसरों को मिली साइडलाइन पोस्टिंग

IPS Transfer In UP: यूपी में 22 IPS अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें 12 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए है। संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का SSP बनाया गया है।

Sunil Mishraa
Published on: 12 Jan 2023 6:11 PM IST
22 IPS officers transferred in UP, captains of 12 districts changed, 4 officers got sideline postings, 4 headquarters attached
X

यूपी में 22 IPS अफसरों के तबादले, 12 जिलों के कप्तान बदले: Photo- Social Media

IPS Officers Transfer In UP: यूपी में गुरुवार को 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें 12 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए है। जनसुनवाई व आईजीआरएस निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले मैनपुरी, इटावा, मुजफ्फरनगर, जालौन व कानपुर देहात के एसपी को हटा कर पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।

जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी से हटाकर मुजफ्फरनगर का एस एस पी बनाया गया है। गणेश प्रसाद शाहा को नोएडा कमिश्नरेत से लखीमपुर खीरी, बी मूर्ति को कासगंज से कानपुर देहात, सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेत से कासगंज भेजे गए है।


दीपक बुकर को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया

दीपक बुकर को हापुड़ से हटा कर प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है। वहीं अभिषेक वर्मा को नोएडा कमिश्नरेट से हापुड़, एसपी सुरक्षा संजय कुमार को एसएसपी इटावा, सत्यजीत कुमार गुप्ता को आगरा पुलिस कमिश्नरट से संतकबीरनगर, केशव कुमार को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस प्राची सिंह को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है। विनोद कुमार को मैनपुरी, इराज रजा को जालौन का एसपी बनाया गया है। वहीं जालौन एसपी रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है।

अनिरुद्ध कुमार को एडिशनल एसपी मेरठ बनाया गया

संतकाबीर नगर एसपी रहे सोनम कुमार को हटा कर डीसीपी आगरा, राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर से हटा कर पीएसी, प्रतीक्षारत हेमंत कुटियाल को एसपी सुरक्षा बनाया गया है। इसी तरह एसपी श्रावस्ती रहे अरविंद मौर्य को हटा कर एसपी यातायात निदेशालय बनाया गया है। अनिरुद्ध कुमार को एडिशनल एसपी मेरठ बनाया गया।


योगी सरकार ने जनसुनवाई व आईजीआरस के निस्तारण में ढिलाई करने वाले पुलिस कप्तानों पर कार्रवाई की है। इनमें मुजफ्फर नगर एसपी विनीत जायसवाल, मैनपुरी एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह व कानपुर देहात सुनित को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story