TRENDING TAGS :
IPS Promotion : यूपी में इन 52 आईपीएस अफसरों को मिला नए साल का तोहफा, किया गया प्रमोशन
IPS Promotion : उत्तर प्रदेश के 52 आईपीएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन को तोहफा मिला है। आइए देखते हैं, इस सूची में कौन-कौन अफसर शामिल हैं।
IPS Promotion : उत्तर प्रदेश संवर्ग के 52 आईपीएस अफसरों को नए साल के तोहफे के रूप में प्रमोशन मिला है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट किए गए है, जबकि 2000 बैच के 03 आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह, प्रशान्त कुमार-।। और निलाब्जा चोधरी को एडीजी के पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं, वर्ष 2007 बैच के 09 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर, 2011 बैच के 25 आईपीएस अफसरों को एसएसपी से डीआईजी के पद पर और 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से कालर बैण्ड एसएसपी के पद पर प्रमोट किया गया है।
इन्हें किया गया प्रमोट
- सरकार ने 2000 बैच के सीनियर तीन अफसरों को अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी के पद पर प्रमोट कर दिया है। इसमें लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी का नाम शामिल है।
- 2007 बैच के 9 आईपीएस अफसरों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें गीता सिंह, जोगेंद्र सिंह, अमित पाठक, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह और योगेश सिंह शामिल हैं।
- 2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह को भी डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिल गया है।
- 2011 बैच के 25 आईपीएस को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति मिली है। इसमें आईपीएस शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और ह्यदेश कुमार का नाम शामिल है।
- 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। इसमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर का नाम भी शामिल है।