×

IPS प्रमोशन: राजकुमार विश्वकर्मा DG तो डीके ठाकुर और सुजीत पाण्डेय बनेंगे ADG

यूपी में क़रीब चार दर्जन आईपीएस अफसरों को प्रोमशन मिलने जा रहा है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में एसपी से लेकर एडीजी रैंक के अफ़सर शामिल हैं। प्रमोशन के बाद एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा को डीजी तो आईजी बरेली डीके ठाकुर, आईजी मुरादाबाद बिनोद कुमार सिंह, आईजी लखनऊ सुजीत पाण्डेय को एडीजी बना दिया जाएगा।

Manali Rastogi
Published on: 22 Nov 2018 3:38 PM IST
IPS प्रमोशन: राजकुमार विश्वकर्मा DG तो डीके ठाकुर और सुजीत पाण्डेय बनेंगे ADG
X

लखनऊ: यूपी में क़रीब चार दर्जन आईपीएस अफसरों को प्रोमशन मिलने जा रहा है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में एसपी से लेकर एडीजी रैंक के अफ़सर शामिल हैं। प्रमोशन के बाद एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा को डीजी तो आईजी बरेली डीके ठाकुर, आईजी मुरादाबाद बिनोद कुमार सिंह, आईजी लखनऊ सुजीत पाण्डेय और आईजी लोक शिकायत राजा श्रीवास्तव को एडीजी बना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp इंडिया के पहले कंट्री हेड बनें अभिजीत बोस, जल्द संभाल सकते हैं कमान

यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को दिसम्बर के अंतिन सप्ताह में प्रमोशन मिलने जा रहा है। जिन अफसरों को प्रमोशन मिलने जा रहा है, उन में डीआईजी क़ानून व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी भी शामिल हैं। आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए केंद्र सरकार ने जो वैकेंसी भेजी है। उसके अनुसार डीजी के पद पर एक, एडीजी के पद पर चार, आईजी के पद पर पाँच जबकि डीआईजी के पद 26 अफसरों को प्रमोशन मिलने जा रहा है। इस के अलावा 9 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Birthday,मुलायम सिंह यादव-दिल्ली में सरकार होगी, यही मेरे जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा

एडीजी पीएसी में तैनात 1988 बैच के आईपीएस अफसर राजकुमार विश्वकर्मा को प्रमोशन देकर डीजी, 1994 बैच के आईजी मुरादाबाद बिनोद कुमार सिंह, आईजी बरेली डीके ठाकुर, आईजी लखनऊ सुजीत पाण्डेय और आईजी लोक शिकायत राजा श्रीवास्तव को प्रमोशन देकर एडीजी बनाया जाएगा। इसी तरह से डीआईजी से आईजी के पद पर 2001 बैच के डीआईजी क़ानून व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी, डीआईजी बस्ती आशुतोष कुमार, डीआईजी फैज़ाबाद ओंकार सिंह, डीआईजी सहारनपुर शरद सचान और डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी को प्रमोशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भारत में Xiaomi ने लांच किया Redmi Note 6 Pro, यहां जानें सारी डिटेल

डीआईजी के पद पर 2005 बैच के एसपी प्रशासन रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी मुरादाबाद, जे रविंद्र गौड़, एसएसपी ग़ाज़ियाबाद उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, कमाण्डेन्ट पीएसी गाज़ियाबाद दीपक कुमार, एसपी रेलवे मुरादाबाद सुभाष चंद्र दूबे, एसएसपी मेरठ अखिलेश कुमार मीणा, एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह, एसपी ट्रेनिंग व सिक्योरिटी राजेश कुमार पाण्डेय, एसपी सीबीसीआईडी विनय कुमार यादव, डीजी आफिस से अटैच्ड मंज़िल सैनी, एसपी इंटेलिजेंस हीरा लाल, एसपी सीबीसीआईडी अरविन्द सेन यादव, एसपी इंटेलिजेंस संजय कुमार, एसपी पीटीसी शिवशंकर सिंह, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी इंटेलिजेंस ओममप्रकाश श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट पीएसी लखनऊ राकेश सिंह, एसपी बाराबंकी वीरेंद्र पी श्रीवास्तव, एसपी इंटेलिजेंस राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, एसपी एसआईटी बीड़ी शुक्ला, एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली, कमाण्डेन्ट पीएसी बलिकरन यादव, एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसएसपी बुलंदशहर के बी सिंह, कमाण्डेन्ट पीएसी बाराबंकी राजेश कृष्णा, एसपी मऊ ललित कुमार सिंह, एसपी बस्ती दिलीप कुमार और कमाण्डेन्ट पीएसी हरिनारायण सिंह को प्रमोशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: हैप्पी वाला बड्डे कार्तिक आर्यन! यहां देखें इस एक्टर की ‘हॉट एंड सेक्सी’ तस्वीरें

एसएसपी गोरखपुर शलभ माथुर समेत 2006 बैच के आईपीएस अफसर कमाण्डेन्ट पीएसी मुरादाबाद आकाश कुलहरि, डीईजी आफिस से अटैच एलआर कुमार, कमाण्डेन्ट पीएसी डॉ मनोज कुमार, एसपी रेलवे गोरखपुर पुष्पांजलि देवी, एसपी रेलवे प्रतीक कुमार मिश्रा, एसपी सिक्योरिटी राम प्रताप सिंह, एसपी सीबीसीआईडी अशोक कुमार पाण्डेय, एसपी इंटेलिजेंस गंगा नाथ त्रिपाठी, एसपी पावर कार्पोरेशन साधना गोस्वामी, एसएसपी कानपुर अनन्त देव तिवारी और एसपी ट्रेड टैक्स शिव प्रसाद उपाध्याय शामिल हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story