×

UP: 1999 बैच के कई IPS बनेंगे आईजी, 2003 वालों को डीआईजी बनाने की तैयारी

By
Published on: 19 Oct 2016 12:46 AM IST
UP: 1999 बैच के कई IPS बनेंगे आईजी, 2003 वालों को डीआईजी बनाने की तैयारी
X

लखनऊः यूपी सरकार करीब दर्जनभर आईपीएस अफसरों को प्रमोट करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 1999 बैच के अफसरों को आईजी और 2003 बैच के कई अफसरों को डीआईजी बनाया जाएगा। आईजी बनने की लाइन में लखनऊ के डीआईजी आरकेएस राठौर और वाराणसी के डीआईजी डॉ. संजीव गुप्ता हैं। जबकि केएस इमैन्युअल, अनिल कुमार राय और हाल ही में बुलंदशहर की एसएसपी बनीं सोनिया सिंह को डीआईजी बनाया जा सकता है।

आज होगी डीपीसी

यूपी सरकार ने केंद्र से मंजूरी लेकर आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देने का फैसला किया है। आज शाम एनेक्सी में चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर की अध्यक्षता में डीपीसी होगी। इसमें आरकेएस राठौर, डॉ. संजीव गुप्ता, डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड रमित शर्मा, डीआईजी इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर अरुण कुमार गुप्ता और डीआईजी कार्मिक विजय कुमार गर्ग को आईजी बनाने का फैसला हो सकता है। बता दें कि आरकेएस राठौर इसी महीने रिटायर होने वाले हैं।

ये बन सकते हैं डीआईजी

डीआईजी बनने की लाइन में 2003 बैच के मेरठ के प्रभारी डीआईजी केएस इमैन्युअल, अलीगढ़ के राजेंद्र पी सिंह यादव, प्रभारी डीआईजी स्थापना अनिल कुमार राय, एसपी होमगार्ड मोदक राजेश डी राव, बुलंदशहर की एसएसपी सोनिया सिंह और ईओडब्ल्यू के एसपी विजय भूषण हैं।



Next Story